सिवनी/छपारा। एक हफ्ते से लापता शख्स जंगल में पत्थरों के बीच शव मिला है। छपारा थाना के इमली पठार पंचायत के ऊंटकटारा गांव के जंगल में जो मिला है परिजनों के द्वारा आज ही छपारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी जहां 1 हफ्ते से गायब हुए रिसिल आहाके पिता नारायण लापता हो गया था।
परिजनों के द्वारा अपने आसपास के इलाके में पता किया गया लेकिन नहीं मिला जब आज छपारा पुलिस को उसकी रिपोर्ट करने पहुंचे तब पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की जहां ऊंटकटा गांव के जंगल में उक्त युवक का शव मिला है जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई शव को देखकर हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है मौके पर एसडीओपी के के अवस्थी और थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने जायजा लिया है पूरा मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है वहीं पुलिस ने भी इस घटना को लेकर हत्या होने की बात की है फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।