धर्म मध्य प्रदेश सिवनी

रंगपंचमी : पाथरफोड़ी माल में झंडा प्रतियोगिता, इनाम में मिली साइकिल

सिवनी। रंगपंचमी के अवसर पर हर वर्ष अनुसार इस बार भी ग्राम पाथरफोड़ी माल में झंडा प्रतियोगिता का एवं मेला का आयोजन रखा गया जिसमें झंडा तोड़ने वाले प्रतिभागी को रेंजर साइकिल इनाम के रूप में रखा गया था। जिसमें दूरदराज से अधिक जनसंख्या में पहुंच कर लोगो ने इस मेले का और झंडा प्रतियोगिता का लाभ उठाया। झंडा प्रतियोगिता में ज्ञानचंद इनवाती चीजबंद ने झंडा तोड़ा।

जिसमें मुख्य रुप से गोंड समाज महासभा के तिरु कमल सिंह परते सर्किल अध्यक्ष , तिरु तुलसीराम भलावी कोषाध्यक्ष ( सरपंच ) तिरु निलेश परते युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक प्रवक्ता केवलारी, तिरु सुरेंद्र परते युवा प्रकोष्ठ सर्किल अध्यक्ष, तिरु संतोष कुमरे सचिव, दीपेश तिवारी, संजय मिश्रा, राजकुमार इनवाती, रामदयाल परते एवं समस्त ग्रामवासी इससे झंडा प्रतियोगिता में शामिल हुए।

  — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *