सिवनी। बाइक के कैरियर में मृत हिरण को बांधकर ले जा रहे एक शिकारी को आदेगांव थाना पुलिस ने घेराबंदी कर 17 मार्च गुरुवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आदेगांव निवासी भवानी अहिरवार कुरमुंडा नाला लखनादौन तरफ से बिना नंबर के बाइक में पीछे सीट कैरियर में एक हिरण का बच्चा बांध कर आदेगांव की ओर जा रहा है।
सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके मरावी व एसडीओपी लखनादौन केके अवस्थी ने थाना प्रभारी आदेगांव को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर आदेगांव प्रभारी ने आरोपित की पतासाजी हेतु रवाना किया। पुलिस टीम ने पिपरिया एनएच 44 पर घेराबंदी की गई। पुलिस टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति लखनादौन तरफ से बाइक के पीछे सफेद पन्नी से ढांककर कुछ लाते हुए दिखा जिसे पुलिस ने रोककर तलाशी लेने पर बाइक के पीछे सफेद पन्नी में ढका एक हिरण का मरा हुआ बच्चा मिला, जो पीले रंग की नायलोन रस्सी से बाइक के कैरियर सीट में बंधा था। साथ ही बाइक में एक पीले रंग के थैले में एक लोहे का चाकू, एक किलो का बाट, एक लोहे का तराजू दो पल्ले का मिला। पूछताछ करने पर आरोपित ने अपना नाम भवानी पुत्र टेकलाल अहिरवार वार्ड न. 2 आदेगांव निवासी बताया। मरे हुए हिरण के संबंध में बताया कि कुरमुंडा नाला की झाडियो में उसने मादा हिरण का पत्थर मारकर शिकार किया था, जिसका मांस निकालने आदेगांव जा रहा था। मृत मादा हिरण का पीएम कराकर वन विभाग टीम की उपस्थिति में शव को जला दिया गया है।
आरोपित भवानी अहिरवार के खिलाफ धारा 9,39, 50,51,52 वन्य प्राणी संरक्षण एक्ट 1972, धारा 429 भादंवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया है। आदेगांव थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश दुबे, सहायक उपनिरीक्षक कृपाशंकर पटेल, आरक्षक शैलेन्द्र परते, भवन मरावी, राहुल कुशवाह, सैनिक महेश, गौरीशंकर धुर्वे, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य मनोज प्रजापति, राजेन्द्र तिवारी का योगदान रहा।
इधर अभिनेता सलमान खान को राहत, हिरण शिकार से जुड़े तीन मामलों की सुनवाई अब हाई कोर्ट में
जोधपुर। एक पुराने मामले में काले हिरण शिकार प्रकरण में उलझे फिल्म अभिनेता सलमान खान को सोमवार को राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अब हिरण शिकार प्रकरण से जुड़ी तीन याचिकाओं की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायालय के बजाय हाई कोर्ट में होगी। गौरतलब है कि वर्ष 1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की जोधपुर में शूटिंग के दौरान सलमान खान पर कांकाणी गांव की सरहद पर दो काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था।
विवाद में सिर पर लठ मारकर कर दी पिता की हत्या
सिवनी। जिले के बरघाट थाना अंतर्गत केसलई गांव में मवेशियों को बांधने के विवाद पर बेटे ने पिता के सिर पर लठ से हमला कर दिया, जिससे 55 वर्षीय पिता की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, घटना के दौरान आरोपित बेटा शराब के नशे में था। बरघाट एसडीओपी शशिकांत सैयाम ने बताया कि केसलई गांव में गुरुवार शाम करीब 5 बजे मृतक देवी प्रसाद काकोड़िया (55) का बेटे अमन सिंह काकोड़िया (24) का मवेशियों को घर में बांधने को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर बेटे ने पिता के सिर पर लठ से हमला कर दिया।
सिर में गंभीर चोट लगने से देवीप्रसाद काकोड़िया लगने से मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलते ही बरघाट पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मामले में जांच व आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।