सिवनी। 22 मार्च 2022 दिन मंगलवार शाम 6 बजे से*
समस्त सनातन धर्म प्रेमी बन्धुओं को बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि *भगवान श्री कृष्ण जी** के साथ भव्य फूलों की होली *रंग पंचमी महोत्सव* का आयोजन किया गया है जिसमें वृंदावन से आए हुए कलाकारों द्वारा बहुत ही शानदार *नृत्य प्रस्तुति* भी की जाएगी आप सपरिवार इष्ट मित्रों के साथ सादर आमन्त्रित हैं
निवेदक *श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर गोल्डन टेम्पल समूह छपारा*
टीप मन्दिर परिसर में *किसी भी प्रकार का नशा सेवन के साथ प्रवेश पूर्णतः वर्जित है*
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।