क्राइम सिवनी

कुरई दुष्कर्म : तीन आरोपितो के पक्के मकानों को किया पूरी तरह से ध्वस्त, पूरा गांव,,,

सिवनी। कुरई थाना क्षेत्र के एक गांव में 21 साल की युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार 5 में से 3 आरोपितों के सरकारी जमीन में अवैध कब्जा पर बनाए गए पक्के मकानों को ध्वस्त करने के लिए प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के चलते सोमवार को कलेक्टर, एसपी व राजस्व अमले ने आरोपित राहुल वर्मा, हरिराम वर्मा और निरपत वर्मा के सरकारी जमीन में कब्जा कर बनाए गए मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई की।

इधर दुष्कर्म के मामले में शामिल आरोपित सहायक सचिव (रोजगार सहायक) निरपत वर्मा की सेवा समाप्त करने के आदेश कलेक्टर ने जारी कर दिए हैं। कार्यवाही के दौरान राहुल वर्मा पिता शोभाराम के 5 हजार स्क्वायर फीट में कब्जा कर बनाया गया मकान, हरिराम पिता भगवत वर्मा का 3 हजार, और गांव के रोजगार सहायक निरपत पिता बुद्दूलाल वर्मा का 2हजार स्क्वायर फीट में कब्जा कर बनाया गया मकान को जमीदोज कर कब्जा से मुक्त कराया। इस कार्यवाही के दौरान पूरे समय sdm सोनल मरावी, कुरई तहसीलदार गौरी शंकर शर्मा, sdop बरघाट शशिकांत धुर्वे, कुरई थाना प्रभारी जीएस उइके व विभिन्न थाना क्षेत्रों से आये पुलिसकर्मियों की मौजूदगी बनी रही।

प्रशासन pro द्वारा जारी प्रेस न्यूज़ के अनुसार जिले की कुरई तहसील के ग्राम ऐरमा में 19 मार्च की रात्रि में घटित 21 वर्षीय बालिका से दुराचार कृत्य में शामिल 5 आरोपी क्रमशः हरिराम वर्मा 25 वर्ष, राहुल वर्मा 25 वर्ष, विकास ठाकुर 23 वर्ष, वीरेंद्र वर्मा 27 वर्ष तथा निरपत वर्मा 32 वर्ष की तत्काल गिरफ्तारी कर ली गई है। उक्त आरोपियों में शामिल निरपत वर्मा के ग्राम रोजगार सहायक पद में पदस्थ होना पाया जाने पर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा भी आरोपी निरपत वर्मा को रोजगार सहायक पद से पृथक करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा 21 मार्च को आरोपी राहुल वर्मा, हरिदास वर्मा तथा निरपत वर्मा द्वारा अवैध कब्जा कर बनाए गए आवासीय भवन व अन्य अचल संपत्तियों को भी सख्ती से हटाए जाने की कार्यवाही की गई है। भवन व अन्य अचल सम्पत्तियों का अनुमानित मूल्य 58 लाख रूपये है। इस कार्यवाही के दौरान कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग तथा पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक भी मौके में उपस्थित रहे।

गांव में मचा हड़कंप – युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में कुरई पुलिस ने रविवार को हरीराम पुत्र भगवत वर्मा, राहुल पुत्र शोभराम वर्मा उम्र 25 व, विकास पुत्र जगमोहन सिंह ठाकुर उम्र 23 वर्ष, गांव के सहायक सचिव निरपत पुत्र बृद्धूलाल वर्मा 25 साल व वीरेंद्र पुत्र महादेव वर्मा 27 साल को गिरफ्तार किया था। इनमें से तीन आरोपित रविवार को ही जेल भेज दिए गए थे। वहीं सोमवार को अन्य दो आरोपितों को भी न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। सोमवार को इस मामले में आरोपित के मकान को तोड़ने जैसे ही प्रशासनिक अमला गांव पहुंचा वैसे ही पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति बन गई। बिना कोई सुनवाई किए प्रशासन ने दुष्कर्म के आरोपित राहुल वर्मा, हरिराम वर्मा और निरपत वर्मा के पक्के मकान पर जेसीबी चलवा दी। सुबह से शाम तक चली कार्रवाई में आरोपित का मकान ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में गांव वालों की भीड़ एकत्रित हुई जिसे भगाने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।

कुरई थाना प्रभारी जीएस उइके ने बताया है कि सोमवार को आरोपित राहुल वर्मा का मकान सबसे पहले तोड़ा गया है। इसके बाद आरोपित हरिराम वर्मा व सहायक सचिव निरपत वर्मा का मकान भी तोड़ा गया। इन दोनों के मकान सरकारी जमीन में अवैध कब्जा कर बनाए गए हैं जिन्हें भी प्रशासनिक आदेश के तहत ध्वस्त किया गया। थाना प्रभारी ने बताया है कि अन्य दो आरोपितों के मकान निजी भूमि में बनाए गए हैं इसलिए उन्हें तोड़ने की कार्रवाई नहीं की जाएगी।

यह हुई थी घटना – कुरई थाना के एक गांव में युवती के साथ शनिवार रात सामूहिक दुष्कृत्य होने की शिकायत मिली थी। पीडि़त युवती की नामजद शिकायत के बाद तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था।इसके बाद रविवार को न्यायालय में युवती ने अपने बयान दो अन्य आरोपितों के नाम भी बताए थे। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपित गांव के सहायक सचिव निरपत वर्मा व वीरेंद्र वर्मा को रविवार शाम गिरफ्तार किया था।थाना में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक शनिवार रात युवती को उसके घर के पीछे के दरवाजे से जान पहचान के युवक हरिराम वर्मा युवती को खलिहान में लेकर गया था। यहां युवती के साथ राहुल वर्मा ने दुष्कृत्य किया था। इसके बाद विकास ठाकुर ने भी दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। साथ ही निरपत वर्मा और वीरेंद्र वर्मा भी इस अपराध में शामिल थे।

  — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *