सिवनी। विकासखंड केवलारी के अंतर्गत केवलारी से ऊगली मार्ग की ओर बगलई और झोला गांव के बीच अर्जुन नाला के समीप ब्लॉक कॉलोनी केवलारी निवासी खेल शिक्षक दीपक गोस्वामी (35) की कार शॉर्ट सर्किट से लगी आग से धू-धू करके पूरी तरह जलकर खाक हो गई। शिक्षक दीपक गोस्वामी के साथ कार में लगभग 15 साल का एक बालक भी मौजूद था उगली से केवलारी की ओर आ रही कार में जब आग लगी तभी शिक्षक ने कार को सड़क किनारे कर तत्काल कार से बाहर निकले व बालक को भी बाहर निकाला। कार में रखी पानी की बॉटल से आग को बुझाने का प्रयास किया गया जो नाकाफी साबित हुआ।
देखते ही देखते कार में लगी आग विकराल रूप धारण कर ली। आग से कार पूरी तरह धू-धू करके जलकर खाक हो गई। कार क्रमांक एमपी 22 सीए 6618 लगभग डेढ़ साल पहले खरीदी गई थी। वही कुछ लोगों ने बताया कि कार के खरीदे अभी 11 महीने ही हुए हैं। सूचना पर मौके स्थल पर हंड्रेड डायल वाहन तत्काल पहुंचा। उक्त मार्ग से बालाघाट से केवलारी जा रहे बालाघाट के शिक्षक ललित दुबे ने बताया कि जलती हुई कार के दोनों तरफ से गुजरने वाले वाहन अपनी अपनी जगह काफी देर तक खड़े रहे। केवलारी से हंड्रेड डायल की पहुंचने पर व कार की आग जब कुछ कम हुई तब वहां से वाहन चालक अपने-अपने वाहनों को आगे निकाले।