सिवनी। विकासखंड केवलारी के अंतर्गत केवलारी से उंगली मार्ग की ओर 6 किलोमीटर दूर गांव झोला में उगली से केवलारी दिशा की ओर जा रही कार धू-धू कर जल गई। कार में सवार दो लोगों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। कार किसकी थी और कार कहां से कहां जा रही थी समाचार बनाए जाने तक जानकारी अप्राप्त है।

बालाघाट से केवलारी जा रहे शिक्षक ललित दुबे ने बताया कि रविवार की शाम 6:30 बजे शॉर्ट सर्किट से कार जल गई। अज्ञात कारणों से कार क्रमांक एमपी 22 सीए 6618 में आग लग जाने से उस मार्ग से दोनों तरफ से गुजर रहे वाहन वहीं खड़े हो गए। प्रथम दृष्टा शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। कार में लगी आग को बुझाने के लिए कार में रखी पानी की कुछ बोतलों से कार के सवारों ने आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते कार पूरी तरह आग में आग के आगोश में समाहित हो गई। धू-धू कर चलती कार से वहां से गुजर रहे लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। हालांकि यह अच्छी खबर रही कि कार में सवार लोगों ने अपनी जान किसी तरह से बचाने में सफल रहे। कार के जलने की सूचना मिलते ही केवलारी से एंबुलेंस वाहन पहुंचा और लोगों को लेकर केवलारी पहुंचा। हालांकि आग से कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।
