सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर सुदुर आदिवासी बाहुल्य नर्मदांचल बारगी बांध विस्थापित ओर पिछड़े क्षेत्र का 22 ग्रामो का सेंटर ग्राम स्कूल हायर सेकेंडरी झिंझरई में नई शिक्षा नीति के तहत ओर नीति आयोग के अटल टिंकरिग लेब बिभाग/ स्कूल शिक्षा जनजातीय कार्य विभाग के तहत पिछड़े क्षेत्रो में उधमिमुलक नवाचारी शिक्षा हेतु झिंझरई निवासी समाज सेवी नारायण बैजनाथ सिंह पटेल ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से निवेदंन किया कि मेरे ग्रह ग्राम के ओर 22 ग्राम के सेंटर स्कूल में ए टी एल लेब स्थापित करने की समुचित कार्यवाही कर समस्त आदेश निर्देश विभाग को दिए जाए और लेब स्थापित किया जावे जिससे मेरे क्षेत्र के पिछड़े छात्र छात्राये इस का लाभ ले सके।
जिससे हमारे गरीब छात्र उच्च संस्थानों और ग्रामीण संस्थानों में अध्यनरत बच्चों में कोई भेद भाव नही रहेगा समाप्त होगा और प्रगति की पौध उन्ययन भावी राष्ट्र निर्माता बनाने का निवेदंन समाजसेवी ने किया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।