Breaking
19 Dec 2025, Fri

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर म प्र शिक्षक संघ जिला इकाई सिवनी ने सौंपा ज्ञापन

सिवनी। प्रांतीय आवाहन पर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला शाखा सिवनी द्वारा पुरानी पेंशन बहाली , पदनाम एवं अपनी अन्य मांगों को लेकर मध्य प्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि 2005 में भारत सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना को बंद कर नई राष्ट्रीय पेंशन योजना शुरू की गई थी।

यह पेंशन योजना कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में असफल सिद्ध हुई है ।जिससे नवीन शिक्षक संवर्ग सहित समूचे कर्मचारी जगत में असुरक्षा और असंतोष की स्थिति निर्मित हो रही है।

अतः पुरानी पेंशन योजना अविलंब लागू की जावे ।इसके अलावा लंबे समय से एक ही पद पर सेवारत सहायक शिक्षकों, प्रधानाध्यापक, व्याख्याता, प्राचार्य तथा सहायक संचालक/ उपसंचालक को योग्यता तथा प्राप्त वेतनमान के आधार पर अपग्रेड कर उच्च पद नाम दिया जावे। यह मांग पूर्णता वित्त भार से रहित है । म.प्र. शासन केअनेक विभागों में भी इसे सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा चुका है। अपने ज्ञापन में केंद्र के बराबर गृह भाड़ा भत्ता एवं पात्रता धारी गुरुजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देते हुए नवीन शिक्षक संवर्ग की रोकी गई क्रमोन्नति आदेश शीघ्र प्रसारित किए जाने की मांग भी रखी गई है।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल शर्मा, सचिव अविनाश पाठक ,कोषाध्यक्ष संतोष सूर्यवंशी, संभागीय उपाध्यक्ष विजय शुक्ला कुरई तह.अध्यक्ष श्री विनोद त्रिवेदी, कुरई वि.ख.अध्यक्ष धर्मराज बघाडे, बरघाट तह. अध्यक्ष गुरु सिंह देशमुख , वि.ख.अध्यक्ष श्री जैश पटेल, छपारा वि.खं.अध्यक्ष राजेश सिसोदिया, संतोष नेमा ,सिवनी तह.अध्यक्ष के.एल. पटले, वि.ख. अध्यक्ष अशोक रजक, कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र राय, हरिशंकर यादव, गोविंद अवस्थी, अजय यादव, कृष्ण कुमार बनवारी, अजय शर्मा, सचिन जैन, रघुनाथ चौकसे, मनोज कश्यप, वीरेंद्र पटले, परशुराम सनोडिया, दिनेश्वर डहरवाल, श्रीमती सुनीता मिश्रा, श्रीमती वंदना कंगाले, श्रीमती विनीता पांडे, श्रीमती नंदा सनोडिया एवं नारायण ठाकुर के साथ-साथ बडी संख्या में विभिन्न इकाइयों से पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

  — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *