सिवनी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन पर जिला न्यायालय सिवनी, तहसील न्यायालय लखनादौन एवं व्यवहार न्यायालय घंसौर में आयोजित नेशनल लोक अदालत में 1779 लोग लाभांवित हुए जिनसे 42733027 राशि का संव्यवहार हुआ।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिवनी पीे0के0 शर्मा के निर्देशन में सिवनी, लखनादौन एवं घंसौर में आयोजित की गई लोक अदालत में दीवानी एवं दांडिक न्यायालयों की खंडपीठें गठित की गई है। कुल 20 खंडपीठों में समझौता योग्य आपराधिक प्रकरण 521 रखे गये, जिनमें 103 प्रकरण निराकृत किये गये । धारा 138 चैक बाउन्स के 588 प्रकरण रखे गये, जिनमें 63 प्रकरण निराकृत किये गये, 14379927 रूपये की समझौता राशि का आदेश पारित हुआ।
मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा के 556 प्रकरण रखें गये जिनमें 42 प्रकरण निराकृत हुए एवं 11377574 रूपये राशि का अवार्ड पारित किया गया। अन्य सिविल प्रकरण 174 रखें गये, जिनमें 35 प्रकरणों का निराकरण किया गया, 3148616 रूपये की समझौता राशि का आदेश पारित हुआ। विद्युत अधिनियम के 95 प्रकरण रखें गये, जिनमें 29 प्रकरण निराकृत हुए एवं 399275 रूपये समझौता राशि का आदेश पारित किया गया। पारिवारिक विवाद से संबंधित 369 प्रकरण रखें गये थे, जिनमें 70 प्रकरण निराकृत हुए।
इसी प्रकार पूर्व वाद प्रकरणों में बैंक वसूली के 4493 प्रकरण रखें गये, जिनमें 130 प्रकरणों में आपसी समझौतें से 9924606 रूपये की राशि का वसूली आदेश पारित किया गया, विद्युत अधिनियम के पूर्व वाद प्रकरण 961 रखें गये जिनमें 340 प्रकरण निराकृत हुए एवं 2441000 रूपये की समझौता राशि का आदेश पारित हुआ। नगरपालिका से संबंधित जलकर के 1108 प्रकरण रखें गये, जिनमें 176 प्रकरण निराकृत हुए एवं 849833 रूपये की जलकर की राशि वसूल की गई। उपरोक्त सभी मामलों का निराकरण पक्षकारों की आपसी सहमति से हुआ।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पक्षकारों को आपसी रजामंदी के द्वारा मामलों के निराकरण के लिए बधाई दी, वहीं जिला मुख्यालय सिवनी में श्री रामबे्रश यादव, विशेष न्यायाधीश, श्रीमती किरण सिंह प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, श्री राजर्षि श्रीवास्तव, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, श्री संदीप श्रीवास्तव तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, श्री सुनील कुमार मिश्र, चतुर्थ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुचिता श्रीवास्तव, द्वितीय अति0 जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा लखनादौन मुख्यालय पर श्री आशुतोष अग्रवाल प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, श्री संजयराज ठाकुर, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, लखनादौन ने अपनी-अपनी खंडपीठों की अध्यक्षता की गई।
जिले के न्यायिक मजिस्ट्रेटगण श्रीमती सपना पोर्ते, श्रीमती डाॅ. संगीता पी बर्वे, श्रीमती कमला उइके, श्री राजू पन्द्रंे, श्रीमती वीणा अग्निहोत्री, सुश्री शिवंागी सिंह परिहार, सुश्री नेहा प्रजापति, श्री गोपाल नंदन पाल, तथा तहसील न्यायालय लखनादौन में श्री सचिन ज्योतिषी, श्रीमति अनुदिता चैरसिया, सुश्री लघुता मरकाम एवं घंसौर में श्री अमरीश भारद्वाज द्वारा नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण किया गया।
साथ ही नेशनल लोक के शुभारंभ में श्री पी0के0 शर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिवनी द्वारा किया गया । शुभारंभ कार्यक्रम में समस्त न्यायाधीशगण अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत, श्री रवि गोल्हानी, श्री दादू निखिलेन्दू, श्री सुनील कुमार पाण्डे, श्री ऋषभ पाल सिंह बघेल, श्री अभिषेक भगत, श्रीमती दीपिका तारन जिला विधिक सहायता अधिकारी, विधि विद्यार्थी एवं समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहंे।
सक्सेस स्टोरी
माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्रीमान् पी0के0 शर्मा के न्यायालय में लंबित मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण क्रमांक 04/2020 एवं 05/2020 में मृतक सतीश हटवार उम्र-37 वर्ष एवं मृतक मुसाहिद खान उम्र-35 वर्ष स्वयं का ट्रक एवं इंडिका वाहन का संचालन/व्यवसाय करता था। दिनांक 15.01.2019 को मृतक नागपुर से सिवनी के रास्ते लखनऊ जा रहे थे। जिसका एक्सीडेंट रात्रि लगभग 11ः40 बजे एनटीपीसी पावर ग्रिड के पीछे बायपास रोड सिवनी में वाहन चालाक विनोद अग्रवाल के द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से वाहन अनियन्त्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे दिनांक 15.01.2019 की मध्य रात्रि में सतीश हटवार एवं मुसाहिद की मृत्यु हो गयी थी। जिसका दावा माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया था। जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा आज दिनांक 12.03.2022 को नेशनल लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण क्रमांक 05/2020 में कुल 20,00,000/-रूपये का अवार्ड हुआ एवं प्रकरण क्रमांक 04/2020 में कुल 13,50,000/-रूपये का अवार्ड पारित हुआ। इस प्रकार माननीय न्यायालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय के बीमा कंपनी के अधिवक्ता श्री अश्विनी चैरसिया एवं याचिकाकर्ता अधिवक्ता श्री डी0पी0 विश्वकर्मा एवं अधिवक्ता श्री मनीष बर्वे के प्रयासों से दोनों प्रकरणों में कुल 33,50,000/- (तैंतीस लाख पचास हजार रूपये मात्र) जो आज दिनांक 12.03.2022 की नेशनल लोक अदालत में सर्वाधिक राशि है। जो कि सिवनी जिले की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।






— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।