क्राइम सिवनी

जबदस्ती शारिरिक संबंध बनाकर अश्लील वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल करने वाला पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार

सिवनी। महिला थाना सिवनी में दिनांक 06/01/2022 को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि चारगांव बंडोल निवासी हरिओम उर्फ भूरा मर्सकोले पिता गुपतलाल मर्सकोले द्वारा प्रार्थिया के साथ जबदस्ती शारिरिक संबंध बनाकर अश्लील वीडियो को सोशल मिडिया पर वायरल किया गया।

जिस पर महिला थाना सिवनी में अप क्र. 01/2022 धारा 376, 506, 509 भादवि एवं 67.67 A सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। साथ ही उक्त आरोपी के विरुद्ध 8,39,500/- रुपये के ठगी का प्रकरण थाना बंडोल में अप क्र. 10/2022 धारा 420 भादवि, एवं धारा 66(ख) 66(ग), 66 (घ) आईटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस के मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी श्रीमती पारुल शर्मा को आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 8 हजार रुपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई।

महिला थाना प्रभारी द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी के प्रयास प्रारंभ किये गये। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों एवं सायबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त कर आरोपी को छत्तीसगढ़ के उरला थाना क्षेत्र में दबिश देकर पकड़ा गया। आरोपी हरि ओम मर्सकोले की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक पिस्तौल और 7.65 mm भरे 10 राउण्ड जप्त किये गए, जिसे आरोपी द्वारा झारखंड राज्य से लाना बताया गया। जिस पर प्रकरण में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया। पेशे से ड्राइवर आरोपी गिरफ़्तारी से बचने के लिए विगत 2 माह से महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड व छत्तीसगढ़ राज्यों में लुक-छिप रहा था। पुलिस टीम आरोपी हरिओम मर्सकोले को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी द्वारा पिस्तौल किससे खरीदकर लाया इसकी छानबीन की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी:- 1. हरिओम उर्फ भूरा पिता गुपतलाल मर्सकोले निवासी चारगांव बंडोल ।

जप्त संपत्ति-: 1. 01 पिस्तौल एवं 7.65 एमएम के 10 जिंदा राउंड। सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी प्रदीप वाल्मीकि, सउनि देवेंद्र जैसवाल, प्रधान आरक्षक अभिराज, परवेज सिद्दीकी, अमर उईके, आरक्षक अजय बघेल, विनय चौरिया, मआर पुष्पा बघेल, चालक शैलेन्द्र बट्टी का सराहनीय योगदान रहा।

  — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *