सिवनी। खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है,खेल हमे अनुशासन का पहला पाठ सिखाता है आजकल खेलों में भी कैरियर के अनेक अवसर है इसलिए खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गूंज संस्था सिवनी द्वारा कराटे ,हाकी , कबड्डी, एथेलिटिक्स और अन्य खेलों की महिला खिलाडियों को सम्मान देने के लिए बाहुबली होटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुर्व खेल अधिकारी मकसूदा मिर्जा , लेक्चरर श्रुति अवस्थी और ड्रग्स इन्स्पेक्टर अनुभूति शर्मा जी उपस्थित रही ।
कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय , राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर खेलने वाली सभी 21 महिला खिलाड़ियों को संस्था का स्मृति चिन्ह तथा अन्य सभी खेलो की 60 महिला खिलाड़ियों को संस्था की बहनों द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया ।
सभी खिलाड़ी सम्मान पाकर अभिभूत और हर्षित हुए ।
खिलाड़ियों ने उनके खेल के दौरान आने वाली परेशानियों और अनुभव को सबके साथ साझा किया ।
मुख्य अतिथि मकसूदा मिर्जा मेडम ने अपने उद्बोधन में बालिकाओं को डटकर हर परिस्थिति का सामना करने की सलाह दी तो श्रुति अवस्थी मेडम ने महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता पर जोर दिया , अनुभूति शर्मा मेडम ने नारी शक्ति पर आधारित स्वरचित कविता का पाठ किया ।
संस्था की अध्यक्ष मनीषा चौहान ने महिला सशक्तिकरण और माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर बालिकाओं को जागरूक किया तथा इकोफ्रेंडली सेनेटरी नैपकिन अपनाने की सलाह दी तथा संस्था द्वारा इकोफ्रेंडली शक्ति सैनेट्री नैपकिन का सभी खिलाड़ियों को वितरण किया गया अंत में सभी महिला खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई । तृप्ति सिंग द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।