शिक्षा सिवनी

जनशिक्षा केंद्र मुंगवानी कला में TLM मेला सह प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

सिवनी। शिक्षकों द्वारा बच्चों की गुणवत्ता बढ़ाने तथा कठिन अवधारणाओं को स्पष्ट करने के लिए विभिन्न सहायक सामग्री का उपयोग किया जाता है। इसी तारतम्य में शिक्षकों की और कुशलता बढ़ाने के लिए राज्यशिक्षा केंद्र भोपाल के संचालक धनराजू एस के आदेशानुसार एवं गोपाल सिंह बघेल परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र सिवनी सुनील राय विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र सिवनी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 7/3 /2022 को जनशिक्षा केंद्र स्तरीय TLM मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

जिसमें जनशिक्षा केंद्र मुंगवानीकला के शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा विषय एवं विषयवस्तु अनुरूप लो कास्ट, नो कास्ट , कबाड़ से जुगाड़ , बेकार पड़ी वस्तुएं, प्राकृतिक सामग्री का उपयोग कर TLM सामग्री का निर्माण किया गया। जो सुलभता से प्राप्त, अवधारणा को स्पष्ट करने वाली, बच्चों में रचनात्मक विकास करने , प्रायोगिक रूप से सीखने- सिखाने में सहायक और इंजीनियरिंग, तकनीकी, कला का उपयोग कर बनाई गई हैं। साथ हीTLM मेला सह प्रदर्शनी प्रभारी श्रीमती मीता गुप्ता राज्य शिक्षाकेंद्र भोपाल द्वारा सुझाए गए 21 वी शताब्दी के कौशल एवं 5 ,C के सिद्धांत
CONNECT- वास्तविक जीवन के अनुभव से परिचय

CONSTRACT- प्रयोग एवं गतिविधि से स्वयं करके सीखने । COLLABORATE- समूह में संगठित रहकर सीखने के अवसर दें। CRITICAL THINKING- अपने आसपास अनुभव किए गए परिवर्तनों के प्रति सूक्ष्म चिंतन करने योग्य बनाना।

CRETIVE-अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप नया सर्जन कर सके, पर आधारितTLM बनाने का प्रयास किया गया है । कार्यक्रम संयोजक जनशिक्षा केंद्र प्रभारी श्री सी एल झारिया विशेष सहयोगी श्री सुनील तिवारी, CAC द्वय श्री विनोद डहेरिया , CAC गुमान सिंह बघेल द्वारा TLM मेला का आयोजन किया गया।

TLM मेला सह प्रदर्शनी में चयन समिति में सीएल झारिया जन शिक्षा केंद्र प्राभारी, पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष एवं समाजिक कार्यकर्ता राधेलाल यादव, विज्ञान विशेषज्ञ श्रीमती वर्षा डहेरिया, शकीना खान भाषा विशेषज्ञ द्वारा विषयवार भाषा, गणित, विज्ञान/ पर्यावरण विषयों के तीन-तीन प्रादर्शों का चयन किया गया। जिसमें गणित में प्रथम शिवकुमार सनोडिया प्राथमिक शाला सापापार, द्वितीय कपिल देव कटरे माध्यमिक शाला मनोरी , मृगेंद्र महोबिया माध्यमिक शाला भाटीवाड़ा, विज्ञान विषय में प्रथम उमा देवी कुशवाहा माध्यमिक शाला जाम, द्वितीय पुरुषोत्तम सनोडिया हाई स्कूल मारबोड़ी, तृतीय श्रीमती ज्योति अवस्थी प्राथमिक शाला मुंगवानी खुर्द टोला, भाषा में प्रथम अनिल शर्मा बालक शाला मुंगवानी, द्वितीय श्रीमती अनीता राठी प्राथमिक शाला राज्जडी टोला, तृतीय सीता शर्मा प्राथमिक शाला सापापार का चयन किया गया l सभी को दिनांक 11/7/2022 को जनपद शिक्षाकेंद्र सिवनी में सहभागिता करेंगे। TLM मेला में विषय वार गणित, भाषा, विज्ञान/ पर्यावारण प्रथम, द्वितीय, तृतीय विषय वार शिक्षक एवं बच्चों को प्रमाण पत्र सह पुरस्कार चयन समिति को मोमेंटो तथा शेष समस्त सहभागिता करने वाले शिक्षकों एवं बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान कर स्वल्पाहार एवं भोजन, चाय की व्यवस्था की गई ।इस सफल आयोजन में .समस्त शिक्षक /शिक्षिकाओं एवं बच्चों समाजसेवी प्रबुद्ध जनों का सहयोग रहा।

  — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *