सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर सुदुर बारगी बांध डूब क्षेत्र नर्मदांचल झिंझरई निवासी समाज सेवी नारायण बैजनाथ पटेल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, संचालक स्वस्थ्य सेवाएं को लिख पत्र। मध्यप्रदेश में बीएससी नर्सिंग की कुल रिक्त प्रथम वर्ष की 570 सीट शासकीय महाविद्यालय के लिए 425 सीट पर कौंसिल कर महाविद्यालय आवंटित किया गया और बाद में शेष 145 सीट पर द्वितीय कौंसिल कर महाविद्यालय आवंटित किया गया छात्राये अध्यापन करने लगी थी। समाजसेवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरक्षण रोस्टर के कारण निरस्त कर दी गई थी जिसकी पुनः 145 रिक्त सीट में द्वितीय काउंसिलिंग हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमपी ऑनलाइन लिमिटेड को अपर संचालक नर्सिंग सनचालनालाय स्वास्थ्य सेवाय भोपाल के पात्र क्रमांक/नर्सिंग/ई -2/पीएन एस टी/72 दिनाक 20 जनवरी 22 आयुक्त से अनमोदित आदेश सी ई ओ एम पी ऑनलाइन को दिया गया कि रिक्त 145 पद की काउंसिलिंग कर आवंटित सूची जारी करे। वही 16 फरवरी को काउंसिलिंग चुवाइस फाइलिंग भी हो गई।
2 मार्च से 8 मार्च महाविद्यालय में रिपोर्टिंग करना है परंतु सूची अभी तक प्रकाशित नही हुई जिससे मध्यप्रदेश की 145 छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है। जिसे समाज सेवी ने संज्ञान लिया और प्रशासन और शासन के जिम्मेदार ओर मुखिया को पत्र लिख की आपकी भांजियों के भविष्य से खिलवाड़ रोके बेटियों का पढ़ाये हेतु निवेदंन किये हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।