सिवनी। विकासखंड बरघाट के अंतर्गत धारनाकलां गांव में एक व्यक्ति आठ फीट के अजगर को गले में डालकर घूम रहा था। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को पकड़ लिया।
अजगर लेकर घूम रहा व्यक्ति लोगों से रुपये ले रहा था। टीम ने व्यक्ति से अजगर को मुक्त कराकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है। अजगर को लेकर घूमने वाले व्यक्ति ने अफसरों के सामने कान पकड़ कर उठक बैठक करते हुए माफी भी मांगी। इसके बाद संबंधित व्यक्तियों पर प्रकरण दर्ज किए बिना छोड़ दिया गया।
आम लोगों को बताया किया कि, वन संरक्षण अधिनियम के तहत किसी भी वन्य प्राणी व पशु पक्षियों को कैद करना अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे करने पर संबंधित के खिलाफ वन अपराध दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।