
सिवनी। छपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत 23 वर्षीय युवक को अज्ञात वाहन चालक ने शनिवार को जोरदार टक्कर मार दिया। इस टक्कर से बाइक में जा रहे 24 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिर गया।
छपारा पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बटका गोसाई खमरिया छपारा निवासी रामनाथ धुर्वे (24) बाइक से घर जा रहा था तभी वहां से तेज रफ्तार से गुजर रहे एक अज्ञात वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया।
छपारा के समीप गुप्ता ढाबे के पास में मुख्य मार्ग पर हुई घटना से रामनाथ सड़क किनारे काफी देर तक पड़ा रहा है। वहां से गुजर रहे लोगों ने घायल को छपारा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय सिवनी रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
वहीं बाद में मिली जानकारी के अनुसार रामनाथ पिता कमल सिंह धुर्वे उम्र 23 साल निवासी बटका थाना लखनादौन की मौत रोड एक्सीडेंट से छपारा लखनादौन के बीच बंजारी के पास हो गई है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।