Breaking
22 Dec 2025, Mon

यूक्रेन से सुरक्षित पहुंची छपारा की बेटी तनु

सिवनी। रूस व यूक्रेन के बीच हो रहे महायुद्ध में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने का सिलसिला जारी है।यूक्रेन से छपारा की बेटी तनु मेश्राम सुरक्षित अपने देश और घर शुक्रवार देर रात लौट आई है।

यूक्रेन व यात्रा के दौरान मिले खट्टे मीठे अनुभवों को तनु मेश्राम ने स्थानीय मीडिया कर्मियों के साथ साझां किया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपारा में पदस्थ स्टाफ नर्स की बेटी तनु मेश्राम यूक्रेन के कीव शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गई थी। किंतु रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के हालात में उसे किन किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा इसकी जानकारी घर लौटने के बाद छात्रा ने दी।

तीन माह पहले लिया था दाखिला-तनु मेश्राम ने बताया कि, तीन माह पूर्व वह यूक्रेन की राजधानी कीव शहर में पहुंची थी। वहीं पढ़ाई शुरू किए अभी तीन माह हुए थे।इसी बीच रूस-यूक्रेन के बीच तनाव की खबरें आने लगी।इसी वजह से वह 24 फरवरी को यूनिवर्सिटी के सभी मेडिकल छात्रों के साथ यूक्रेन छोड़ने तैयार हो गई। लेकिन उसी दिन कीव शहर पर रूस ने हमला कर दिया।सभी फ्लाइट कैंसिल हो गई और वह कीव शहर में फंस गई। किंतु साथ के 400 बच्चों की खुशकिस्मती थी, जिस हास्टल में वह रहती थी, उसके नीचे ही बंकर था जिसमें लगभग 4 दिन निकाले।

स्थानीय शासन द्वारा हमलों को देखते हुए अलग-अलग सायरन बजाया जाता था इसमें युद्ध के हमले का सायरन और सुरक्षित बाहर निकलने के लिए अलग सायरन बजाया जाता था।जिस समय हमला होता था सभी लोग बंकर में जाकर छिप जाते थे।शासन के निर्देशानुसार सभी लोगों के साथ वह कीव शहर से निकले और लवयू शहर तक पहुंचे।

कहीं पैदल तो कहीं बस और ट्रेन से किया 1200 किमी का सफर- इसके बाद लगभग 1200 किलोमीटर का सफर कहीं ट्रेन, बस तो कही पैदल चलकर सभी ने पार किया।पोलैंड बार्डर पर पहुंचने के बाद भारतीय दूतावास व पोलैंड सरकार की मदद से होटल में रुकवाया गया। फिर वहां से अपनी बारी आने पर फ्लाइट से अपने वतन दिल्ली तक पहुंचकर शुक्रवार रात वह घर लौटी है। तनु ने बताया कि, भारत सरकार के साथ यूक्रेन और पोलैंड सरकार ने हमारे साथ के सभी छात्रों की काफी मदद की, जिससे हम सुरक्षित अपने घर लौट सकें।आगे मेडिकल की पढ़ाई हालात सामान्य होने तक आन लाइन करने की व्यवस्था यूनिवर्सिटी द्वारा की गई है। बेटी तनु की घर वापसी से माता नीला मेश्राम व पिता तुलसीराम मेश्राम सहित परिजन बेहद खुश हैं और राहत महसूस कर रहे हैं।

  — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *