सिवनी। मध्य प्रदेश ग्राम रोजगार सहायक संगठन की प्रांतीय आवाहन पर सिवनी जिले के ग्राम रोजगार सहायक संगठन के द्वारा अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
जिला अध्यक्ष यशवंत बघेल के द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायतों में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायकों के द्वारा शासन की समस्त योजनाओं का कार्य समय अवधि में इस महंगाई के दौर में अल्प मानदेय में किया जा रहा है। अत्यधिक कार्य के दबाव कारण वर्तमान में ग्राम रोजगार सहायक आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं
कोरोना काल से लेकर आज तक कार्य करते हुए प्रदेश में 25 ग्राम रोजगार सहायकों की एवं माह फरवरी 2022 में 5 रोजगार सहायकों की मुख्यालय क्षेत्र में कार्य के दौरान दुर्घटना से अकाल मृत्यु हो गई। जिस पर शासन की ओर से ना आर्थिक सहायता प्राप्त हुई और ना ही अनुकंपा नियुक्ति का कोई प्रावधान किया गया।
ग्राम रोजगार सहायक संगठन द्वारा सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन को ग्राम रोजगार सहायक को सहायक सचिव के पद पर स्थाई करने ग्राम रोजगार सहायकों की पिछले 5 वर्षों से मानदेय वृद्धि ना होने, ग्राम रोजगार सहायक साथियों की कार्य के दौरान दुर्घटना से असमय मृत्यु होने पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता के साथ परिवार के सदस्य को उसी स्थान पर नौकरी में प्राथमिकता और ग्राम रोजगार सहायकों का स्थानांतरण आपसी सहमति से जनपद स्तर पर हो। इन चार मांगों पर विधायक का ध्यानाकर्षण करते हुए मुख्यमंत्री के नाम याचना पत्र सौंपा गया।
सिवनी विधायक के द्वारा ग्राम रोजगार सहायक संगठन की न्यायोचित मांगों का निराकरण किए जाने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया गया एवं विधानसभा में ग्राम रोजगार सहायकों की मांगों को प्रमुखता से उठाने का आश्वासन दिया गया। याचना पत्र ब्लाक अध्यक्ष दिनेश सनोडिया, शेख रहीम खान, आशीष बघेल, महेंद्र कुमार, निर्मल सनोडिया, मनदीप दीक्षित, शरद ठाकुर, देवेन्द्र चंद्रवंशी, विजय साहू, मुकेश बघेल शामिल रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।