सिवनी। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय केवलारी में विज्ञान संकाय के अन्तर्गत आई.क्यू.ए.सी. के समन्वय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं हेतु ऑनलाईन साईंस क्विज (पर्यावर्णीय मुद्दे एवं नीति) एवं निबंध प्रतियोगिता (सोलर एनर्जी एवं जैव विविधता संरक्षण) विषय पर आयोजन किया गय।
महाविद्यालय के 146 एवं जिले तथा जिले के बाहर से विभिन्न महाविद्यालयों के 44 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाईन तकनीकी सिस्टम से उक्त प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए।
जिसमें अमित कुमार बी.एस.सी. प्रथम वर्ष शासकीय महाविद्यालय केवलारी ने प्रथम , सपना चौहान सतना महाविद्यालय एम.एस.सी. अंतिम वर्ष ने द्वितीय तथा मोहित कुमार बी.एस.सी. प्रथम वर्ष महाविद्यालय केवलारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहा नाग, बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष महाविद्यालय केवलारी, द्वितीय स्थान महजबी खान महाविद्यालय केवलारी, तथा तृतीय स्थान आरती जंघेला बी.एस.सी. तृतीय वर्ष महाविद्यालय केवलारी ने प्राप्त किया। उपरोक्त दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतियोगियों को क्रमशः 1500, 1500/- रूपये द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतियोगियों को क्रमशः 1000, 1000/- रूपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त प्रतियोगियों को 500, 500/- रूपये पुरस्कार चेक द्वारा प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ.एस.एन. डहेरिया जी के संरक्षण, आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक प्रो.महेन्द्र सिंह बघेल के निर्देशन में, संयोजक सुश्री ज्योति एड़पाचे, सह. संयोजक – डॉ.मनोज कुमार टेम्भरे, डॉ.डी.एल. मानेश्वर एवं तकनीकी मार्गदर्शन कम्प्यूटर एवं आई.टी. प्रकोष्ठ से संदीप भगत एवं राघव जंघेला, कमल साहू द्वारा किया गया एवं विज्ञान विभाग फेकल्टी धर्मेन्द्र परते, डी.के. सतनामी, सुश्री रश्मि बघेल, सुश्री धनेश्वरी हरिनखेड़े द्वारा सम्पूर्ण प्रतियोगिता आयोजन में भूमिका निभाई गई। वर्तमान परिदृश्य में नवीन तकनीकि के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की ऑनलाईन परीक्षा पद्धति से छात्र-छात्रा अवगत हों इस दृष्टि से उक्त ऑनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय द्वारा नवाचार एवं अकादमिक गुणवत्ता उन्नयन के रूप में किया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

