क्राइम सिवनी

बंडोल : पुलिस ने पकड़ी चोरी गई बोलरो, नंबर प्लेट बदलकर चला रहा था जुबेर

सिवनी। थाना बंडोल निवासी इरफान खान की बोलेरो पिकअप एमपी 22 जी 2206 दिनांक 15 फरवरी 22 को रात में घर के सामने से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने पर रिपोर्ट थाना बंडोल में दर्ज की गई थी।

अपराध क्रमांक 71/22 धारा 379 आईपीसी कायम कर वाहन एवम् आरोपी की तलाश पतासाजी की जा रही थी जो दिनांक 04/03/22 को मुखबिर की सूचना मिली की जुबेर नाम का व्यक्ति कान्हीवाड़ा कस्बे में एक बोलेरो पिकअप वाहन बेचने की बात कर रहा है।

जिसे मौके पर तस्दीक करने पर सही पाया गया जो संदेही जुबेर खान को थाना बंडोल लाकर पूछताछ पर स्वयं के द्वारा नकली चाबी बनाकर दिनांक 15/02/22 की रात्रि में रात्रि सुनसान होने पर गाड़ी को चोरी कर ले जाना और अपने घर ग्राम बिठली कान्हीवाड़ा, बंडोल से बलारपुर के रास्ते ले जाकर अपने घर खड़ी किया था। वाहन को आरोपी की निशानदेही पर जप्त  कर आरोपी जुबेर पिता इजाजउर रहमान खान उम्र 23 साल निवासी बिथली थाना कान्हीवाडा  को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी के द्वारा मामले के वाहन को चोरी कर वाहन की नंबर प्लेट पर लिखा हुआ ओरिजिनल नंबर को हटाकर फर्जी नंबर एमपी 20ga 2265 लिखकर तथा वाहन के डाले पर पीला रंग पोत कर हुलिया बदलकर वाहन का उपयोग करते पाए जाने पर आरोपी का कृत्य धारा 420 467 468 ता ही के तहत अपराध घटित करना पाए जाने से मामले में धारा 420 467 468 ता ही बढ़ाई गई।

मामले की विवेचना करने हेतु समय की आवश्यकता होने से आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है मामले में थाना प्रभारी कान्हीवाडा अजय मरकाम, ए एसआई राजेश सारेठा आरक्षक दिनेश एवम थाना प्रभारी बंडोल पी एल देशमुख, asi जसवंत ठाकुर , आरक्षक राजेश सरयाम का सराहनीय कार्य रहा है।

  — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *