सिवनी। नगर के शहीद वार्ड कटंगी रोड स्थित अभिषेक कॉलोनी की गली नंबर 1 व 2 में रह रहे नागरिकों को यहां मूलभूत सुविधाएं सड़क, नाली के अभाव में रहने से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मामले में वार्डवासियों ने बताया कि अभिषेक कॉलोनी में अभी तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं किया गया है। यहां कच्ची सड़क के दोनों तरफ नालियां भी नहीं बनाई गई हैं। कच्ची नाली में जगह-जगह जलभराव की स्थिति होने के कारण मच्छरों की बेतहाशा वृद्धि से लोग बीमार हो रहे हैं। इसके साथ ही कॉलोनीवासियों ने बताया कि पार्क के नाम पर यहां जगह तो छोड़ी गई है लेकिन उपेक्षित पड़े पार्क का किस तरह से निर्माण किया गया है यह यहां देखा जा सकता है। पार्क में ना बाउंड्रीवाल है और ना ही पेड़ पौधे लगाए गए हैं। कॉलोनीवासियों ने जो पहले चंद पौधे लगाए थे वही इक्का-दुक्का पौधे बचे हैं।
कॉलोनीवासियों ने बताया कि कुछ लोगों ने चंदा करके यहां के गार्डन में चारों तरफ खंबे लगाकर जाली लगाई गई थी, लेकिन वर्तमान में अब सिर्फ एक खंभा ही बचा हुआ है। वही गार्डन के चारों तरफ ना पक्की सड़क है और न ही नाली है। अभिषेक कॉलोनीवासियों ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर, नगर पालिका अधिकारी व पार्षद से भी कई बार की जा चुकी है लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। कॉलोनीवासियों ने शीघ्र ही यहां पक्की सड़क, नाली व गार्डन का विकास, निर्माण किए जाने की मांग की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।