क्राइम सिवनी

बैंक प्रबंधन और प्रशासन के बीच परेशान आमजन

सिवनी/कहानी। शासन की ऋण योजनाओं का लाभ आम जनों तक नहीं पहुंचाने के कारण जिला आदेश अनुसार शाखा कहानी बैंक की अवरुद्ध है विद्युत व्यवस्था बैंक ने बंद किया काम।
( प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार लगभग तीन करोड़ के लोन पास होना था किंतु महज ₹600000 के लोन पास किए गए वह भी पिछले वित्तीय वर्ष में इस इस वर्ष के लोन टारगेट से बहुत ही नगण्य हैं)

जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के द्वारा शासन की ऋण योजनाएं बैंक के माध्यम से आम जनों तक नहीं पहुंचाई जा रही जिसके कारण विद्युत व्यवस्था विगत 3 दिनों से अवरुद्ध कर दी गई है वहीं बैंक प्रबंधन अपनी सफाई में यह बोल रहा है कि हमारे द्वारा ढाई सौ हितग्राहियों को लोन दिए गए हैं जिनकी वसूली में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वसूली के समय प्रशासन का कोई सहयोग प्राप्त नहीं होता और जिला प्रशासन का बैंक की बिजली काटना सरासर गलत है वहीं प्रशासन के अधिकारी कहते हैं कि जब तक शासन की योजनाओं का लाभ आम जनों तक पूरे लक्ष्य के साथ नहीं पहुंचाया जाएगा तब तक विद्युत व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जावेगी वही यह साफ नजर आ रहा है कि प्रशासन एवं बैंक प्रबंधन के बीच सामंजस ना बनने से हितग्राहियों का आम जनों का बहुत नुकसान हो रहा है इसके पहले भी बैंक की बिजली काट की गई थी किंतु 1 दिन बाद बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया गया। उस समय बैंक प्रबंधन ने प्रशासन से यह कहा था कि हम शासन की योजनाओं का लाभ आम जनों तक पहुंचाएंगे किंतु अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया गया जिसके कारण एक माह में दूसरी बार बैंक की विद्युत व्यवस्था प्रशासन के द्वारा अवरुद्ध करनी पड़ी वही आज बैंक पूरी तरह से सूना सूना नजर आया ग्राहक का आना-जाना लगा रहा किंतु बैंक में कोई कर्मचारी ने अपना काम नहीं किया यह कहते हुए कि जिला प्रशासन के द्वारा बिजली काट दी गई है और जब तक बिजली नहीं जुड़े गी बैंक में कोई काम नहीं होगा देखते हैं कि बैंक प्रबंधन एवं प्रशासन का यह माजरा कब तक चलता है।
इनका कहना है
शासन की योजना अनुसार विभिन्न प्रकार के रिण हितग्राहियों को बांटे जाने थे और बैंकों को जो लक्ष्य दिया गया था उस लक्ष्य नगण्य लोन बैंक द्वारा जारी किए गए और हमें बार-बार स्टाफ की समस्या बताई जाती है किंतु वहां पर्याप्त स्टाफ है जिला आदेश अनुसार विद्युत व्यवस्था अभी भी अवरुद्ध है। मनीष बागरी जनपद सीईओ घंसौर

  — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *