https://youtu.be/wEDqawrQa3Q
सिवनी। यह हिजाब की मांग, भारत में शरियत का कानून, इस्लामिक स्टेट, यह सब सादी भाषा में कहे तो भारत को अफगानिस्तान बनाने की तैयारी है । जिस अफगानिस्तान में एक भी मंदिर नहीं रहने दिया गया, एक हिंदू को जिंदा नहीं रहने दिया। ये हिजाब नहीं है। ये दारुल इस्लाम भारत को अफगानिस्तान बनाने का प्रयास है। इसलिए मैंने कहा समृद्धि प्राप्त करेंगे। इसके लिए हम सब हिंदुओं को एकजुट होकर अपनी ताकत बढ़ाने ही होगी। यह बात अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने गुरुवार को बारापत्थर क्षेत्र स्थित स्थानीय लान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कही।इसके बाद उन्होंने प्रेसवार्ता को भी संबाेधित किया।
उन्होंने आगे कहा कि हिंदुत्व की रक्षा के लिए लगभग 2 करोड़ युवाओं को तैयार किया जा रहा है। भारत में कहीं पर भी किसी भी हिंदू के लिए हम मदद करने आगे आएंगे।किसी भी गरीब हिंदू की उपचार के बिना मृत्यु नहीं होगी।कोई भी हिंदू भूखा नहीं सोएगा। इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद हेल्पलाइन भी प्रारंभ की गई है। इसके अलावा इंडिया हेल्पलाइन एक मुट्ठी अनाज, किड्स अहेड जैसी हेल्पलाइन भी शुरू की गई है।
उन्होंने कहा कि देश में हम वीर हिंदू, विजेता हिंदू अभियान के तहत काम कर रहे हैं, ताकि अखंड भारत संकल्प पूरा हो सके।पहले पूरी दुनिया में हिंदुओं का अस्तित्व था। तब दुनिया में ना तो मुसलमान थे और ना ही इसाई। पूरा यूरोप, अरब, अफगानिस्तान जैसे देशों में हिंदू रहा करता था। आज के समय में इन देशों में हिंदू नहीं है। जो वहां हुआ है वह भारत में भी होने लगा है। 70 साल पहले पाकिस्तान से हिंदू को घर से भगाकर उनकी संपत्ति छीन कर उनकाे बेघर कर दिया गया था। इसके बाद एक बार फिर से ऐसी ही घटना कश्मीर में दोहराई गई थी। जिहादियों ने यहां से भी हिंदूओं को भगा दिया था।उन्होंने कहा कि हमेशा से हमारे ऊपर हमले किए गए और तरह तरह से तोड़ा गया।अब हमें वीर हिंदू, विजेता हिंदू बनना है ताकि हिंदुत्व जीवित रह सके। हम हिंदुत्व के लिए हर तरह का त्याग करने के लिए तैयार हैं।उन्होंने बताया कि लगभग 3 साल पहले अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद का गठन किया है। इसमें राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय महिला परिषद ओजस्विनी ने जैसो संस्था के माध्यम से काम किया जाएगा।
श्री तोगड़िया ने कहा कि सत्ता में आने के बाद सरकार को गोहत्या के लिए सख्त कानून बना दिया जाना था। समान नागरिकता का कानून बना लेना था, दो बच्चों का कानून बना लेना था, लेकिन अब तक इन महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर सरकार ने कोई कानून नहीं बनाया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।