https://youtu.be/qcauwGHKuf4
सिवनी/बालाघाट। महाशिवरात्रि की रात पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाली दमाहे पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। जिनकी आज गुरुवार को गोदिया के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। जिनके शव को बालाघाट मुख्यालय में लाया जा रहा है जहां पोस्टमार्टम कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वहीं पार्थिव शरीर को लेकर गोगलई पहुँचे परिजन है।
शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात हो गए हैं। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी नजर बनाए हुए हैं। हर स्थिति से निपटने के लिए अमला तैनात किया गया है।
हुआ था विवाद – जानकारी के अनुसार स्थानीय कालीपाट मंदिर से शंकर घाट के लिए शिव बरात निकाली गई थी। इसी दौरान ललित पारधी व डाली दमाहे के बीच कहा सुनी हो गई। जिसके बाद रात करीब 11.30 बजे संजीव भाऊ अग्रवाल समेत अन्य लोग गोंगलई स्थित उनके घर पहुंचे इस दौरान वह मंदिर में लेटा हुआ था जिसे बुलाकर उसके ऊपर नुकीले हथियार से हमला किया गया था इस दौरान डाली दमाहे का बचाव करने पहुंचा एक युवक भी घायल हुआ था।
जिला अस्पताल में इलाज के लिए कराया भर्ती : हमले में घायल हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था और ग्रामीण थाना पुलिस ने भाऊ अग्रवाल समेत अन्य लोगों के खिलाफ अपराध धारा 307, भादवि समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था।
गोंदिया रेफर किया गया था – अस्पताल में डाली दमाहे की हालत अधिक खराब होने के चलते उसे गोंदिया में इलाज के लिए रेफर किया गया था। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। इलाज के दौरान डाली दमाहे की आज मौत हो गई। मौत की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने गांव सहित चौराहों में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।