https://youtu.be/65F20ldQufg
पूर्व विधायक ठाकुर रजनीश सिंह ने प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
सिवनी/केवलारी। विगत दिवस केवलारी विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत छिंदा एवं धनोरा क्षेत्रों के अनेक गांव जिनमें ग्राम पंचायतो में खुर्सीपार माल, माल्हनवाडा, पुंगार, छिंदा, टाला, टाली, केवलारी खेड़ा, राय खेड़ा, बख्शी, बबारिया, चांदनखेड़ा, तिन्दुआ गुबारिया डूंगारिया ग्रामो में 24 फरवरी 2022 के संध्या काल समय मे तीन राउंडो में आंवला के आकार के पत्थर गिरने से किसानों के खेतों में लगी गेहूं साग-सब्जी की फसल चौपट हो गई है । वही खपरे वाले मकानों को छति हुयी है। दोपहर बाद तेज तूफान के साथ बर्षा ओर ओलावृष्टि होने से उपरोक्त पंचायत क्षेत्रो में व्यापक छति हुयी है।
किसानों कि इस विपरीत परिस्थिति में केवलारी के पूर्व विधायक व मध्य प्रदेश सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर रजनीश सिंह ने ओला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर किसानों को सांत्वना दी। व शासन प्रशासन से प्रभावित क्षेत्रों का जल्द से जल्द सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद मोदी पूर्व जनपद अध्यक्ष सुभाष बघेल, वरिष्ठ नेता मुकेश बघेल सहित अनेक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।