सिवनी। मध्यप्रदेश में 540 टेक्नीशियन को ग्लोकल हेल्थकेयर कम्पनी की ओर से एन एच एम में पदस्त किया गया है परंतु निर्देश के बाद इन टेक्नीशियनो से अन्य जगह या अन्य काम लेब में, या ओ पी डी में पर्ची या दवाई वितरण आदि काम लिया जाता है।
जिस पर एन एच एम के संचालक डॉ पंकज शुक्ल भोपाल मध्यप्रदेश शासन के पत्र क्रमांक एन/एच/एम/एन सी डी/2021/8189 फरवरी 2022 में साफ साफ मध्यप्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को आदेशित किया है कि पदस्त टेलीमेडिसिन टेक्नीशियन को प्रदत्त संसाधन लेपटॉप कैमरा बाई फाई कम्प्यूटर प्रिंटर का उपयोग 9 से 4 टेलीमेडिसिन टेक्नीशियन करेंगे और केवल टेलीमेडिसिन का ही कार्य करे गे का सख्त आदेश समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को मध्यप्रदेश को दिया गया है।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।