सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर सुदुर आदिवासी क्षेत्र नर्मदांचल बारगी बांध विस्थापित डूब क्षेत्र झिंझरई निवासी समाज सेवी नारायण बैजनाथ पटेल ने कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग से मांग की है कि ग्राम पिपरिया रैयत के खसरा नम्बर 115 ओर 153 में एक रेस्ट हाऊस स्वीकृत कर निर्माण कराया जावे। जिससे जिले से आने वाले अधिकारियों और अन्य माननीयों को रेस्ट करने सविधा होगी। वही 22 ग्राम के लोगो के लिए भी सुविधा होगी।
साथ मे नर्मदा जी के दक्षिण तट में 200 साल पुराने आश्रम के दर्शन होंगे नर्मदा जी के दर्शन स्नान भी होंगे और परेटन ओर संस्कृति का विकास होगा। वही समाज सेवी लगातार 2001 से जिला प्रशासन से रेस्ट हाउस बनाने मांग कर रहे है। 22 ग्राम के हित मे पुनः मांग किये है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।