Breaking
9 Nov 2025, Sun

कोरोना : जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ श्रीकांत शर्मा को लगा वेक्सीन का प्रथम डोज

सिवनी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी मेशराम द्वारा दी गई जानकारी अनुसार शनिवार 16 जनवरी से प्रारंभ हुए कोविड-19 की वैक्सीन के वैक्सीनेशन कार्यक्रम तहत कुल 48 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन का प्रथम डोस दिया गया गया है। सभी स्वास्थ्य कर्मी पूर्णतः स्वस्थ है। शनिवार को सम्पूर्ण भारतवर्ष सहित सिवनी जिले के लिए आशा की नयी किरण लेकर आया। आज सम्पूर्ण देश मे कोविड़ वैक्सीनेशन के प्रथम चरण का आगाज हुआ। जिले में भी जनरल नर्सिंग सेंटर में स्थापित किये गए वैक्सीनेशन सेंटर में जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ श्रीकांत शर्मा को वेक्सीन का प्रथम डोज लगाकर इस टीकाकरण अभियान का आगाज किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेशराम, सिविल सर्जन डॉ विनोद नावकर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ लोकेश चौहान, डॉ सूर्या सहित अन्य चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति रही। वैक्सीनेशन की गाईड लाईन अनुसार आने वाले हितग्राहियों का सर्वप्रथम वेरीफिकेशन कर आईडी मिलान कराया गया तथा वेटिंग रूम में पुन: उन्हें प्राप्त एसएमएस की पुष्टि तथा लिस्ट में उनके नाम का सत्यापन उपरांत उन्हें वैक्सीनेशन कक्ष में टीकाकरण हेतु भेजा गया तथा टीकाकरण उपरांत ऑब्जर्वेशन कक्ष में 30 मिनट तक हितग्राहियों का ऑब्जर्वेशन किया गया। प्रथम हितग्राही के रूप में चयनित हुए जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ श्रीकांत शर्मा द्वारा टीकाकरण उपरांत कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम का आगाज किया जाना निश्चित रूप से सुखद है। देश वैज्ञानिकों द्वारा बनाया गया कोविड-19 की संक्रमण की रोकथाम में पूरी तरह सुरक्षित तथा कारगर है। वह अपना अनुभव साझा करते हुए कहते हैं कि टीकाकरण उपरांत वह पूर्णत: स्वस्थ्य महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अन्य लोगों को भी निर्भिक होकर टीका लगवाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *