सिवनी। एक दर्जन से अधिक कुम्हारों ने एक राइस मिल संचालक और उसके मुनीम पर फर्जीवाड़े के आरोप लगाए हैं। इस मामले की शिकायत उन्होंने डूंडासिवनी थाने में दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस का कहना है शिकायत मिलने पर जांच पड़ताल की जा रही है।
ईंट भट्टे का काम करने वाले चंद्रकुमार ठाकुर, नवल किशोर, सतीष प्रजापति सहित अन्य ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि आमाझिरिया स्थित लक्ष्मी राईस मिल एंडस्ट्रीज से धान का छिलका खरीदते हैं। इस साल उन्होंने मिल संचालक समीर अग्रवाल से धान का छिलका लेने का सौदा किया। इसके लिए अग्रवाल ने कहा कि वे अग्रिम दे दें। सभी लोगों ने मिल के मुनीम आशाराम परते के माध्यम से पैसा जमा कर दिया।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि पैसा देने के बाद भी उन्हें धान का छिलका नहीं मिला। इतना ही नहीं पैसा वापस भी नहीं हो रहा। मिल एजेंसी के संचालक का कहना है कि पैसा मुनीम को दिया है और मुनीम छह दिनों से लापता है। इसके लिए वे कुछ नहीं कर सकते। जबकि लोगों का कहना है कि इस मामले में मिल संचालक जिम्मेदार है। दोनों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज होना चाहिए।
इस मामले में थाना प्रभारी, डूंडासिवनी देवकरन डहेरिया का कहना है कि कुम्हारों ने लिखित शिकायत दी है। अभी इसकी जांच की जा रही है। बयान होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।