सिवनी। माघ कृष्ण चतुर्दशी रविवार को मां छिन्नमस्तिका व मां पीताम्बरा की जयन्ती एवं श्रीश्रीश्यामामाई की रटन्तिमहापूजा का आयोजन श्रीश्रीश्यामामन्दिरम् में आयोजित किया गया।
श्रीश्री छिन्नमस्तिका माई एवं श्रीश्रीबगलामुखी माई का अभिषेक – प्रातः 9:30 बजे से 10:30 बजे तक तत्पश्चात श्रृंगार एवं आरती की गई।
महापूजा एवं सायंकाल आरती सायं 3:30 बजे से 6:30 तक महापूजा, तत्पश्चात आरती एवं 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक महाप्रसाद वितरण किया गया।
मंगल, राहू एवं केतु ग्रह की महादशा या इन ग्रहों की पीड़ा दूर करने श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन ,प्रार्थना, एवं चरणोदक ग्रहण किया। ।।जय मां।।
चिन्ता हो ना भय हो
श्यामामाई की जय हो







— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।