सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक व्दारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्याम कुमार मरावी, एसडीओपी सिवनी ‘सुश्री पारुल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली सिवनी के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र मे सक्रियता के साथ कार्यवाही की जा रही है।
थाना कोतवाली मे मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि नागपुर रोड रेल्वे फाटक के पास घसियारी मोहल्ला मे 7-8 जुआडियान 52 ताश के पत्तो पर रूपयो की हार जीत का दाँव लगा रहे है जो सूचना मिलते ही उ.नि. दिलीप पंचेश्वर व्दारा टीम का गठन कर टीम मे उ.नि.श्रीचंद मरावी, प्र.आर. सुरेश सोनी, आर. नितेश राजपूत, अंकित देशमुख, शिवम बघेल, मुकेश चोरिया सै. राजकुमार सनोडिया के साथ घेराबंदी कर जुआ रेङ कार्यवाही की गई।
पुलिस को देखकर जुआङियान भागने लगे। पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर मौके से 05 जुआङियान को रंगे हाथ पकड़ा गया एवं फङ से 8800/- रुपये नगदी, जप्त किया गया।
सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट, के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही प्रथक से की गई है। उ.नि. दिलीप पंचेश्वर व्दारा सभी जुआडियान को दोबारा जुआँ न खेलने की शपथ दिलाई गई।
गिरफ्तार आरोपी:- –
- धरमेन्द्र पिता चेतराम यादव उम्र 36 साल निवासी रानी दुर्गावती वार्ड सिवनी
- मुकेश पिता रामेश्वर सनोडिया उम्र 40 साल निवासी बोरदई थाना डूडासिवनी,
- रामकुमार पिता मोजीलाल मानाठाकुर, उम्र 45 साल निवासी तिलक बार्ड सिवनी,
- सतीश पिता सेवकराम चोरसिया उम्र 44 साल निवासी मंगलीपेठ सिवनी,
- विमल पिता नंदकिशोर मानाठाकुर उम्र 39 साल निवासी रानी दुर्गावती बार्ड सिवनी
जप्ती: 8800/- रूपये नगदी
सराहनीय कार्य:- उ.नि. दिलीप पंचेश्वर, उ.नि.श्रीचंद मरावी, प्र. आर. सुरेश सोनी, आर. नितेश राजपूत, अंकित देशमुख,शिवम बघेल, मुकेश चोरिया सै.राजकुमार सनोडिया का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।