सिवनी। केवलारी विकासखंड अंतर्गत ढुटेरा सोसाइटी में किसानों की समस्याएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ढुटेरा सोसाइटी में एक और जहां समय पर किसानों से धान खरीदा नहीं गया वहीं अब जबकि किसानों से धान की खरीदी हो चुकी है इसके बावजूद भी पिछले एक माह से किसानों का भुगतान नहीं किया गया है।धान खरीदी किए जाने के बाद पिछले 1 माह से किसान के खाते में धान बिक्री की राशि नहीं आने से किसान परेशान हैं। किसानों ने कलेक्टर से मांग की है कि लगभग एक माह व्यतीत हो जाने के बाद भी किसानों के खातों में धान बिक्री की राशि नहीं मिलने से उन्हें परेशानी से निजात दिलाई जाए।
इस मामले में ढुटेरा सोसाइटी के प्रबंधक सुनील वर्मा ने बताया कि 20 तारीख तक के किसानों को धान खरीदी की राशि उनके खाते में डाल दी गई है बाकी का शेष रह गया है। 34000 क्विंटल स्टॉक में है। साथ ही परिवहन की रफ्तार कम है शनिवार से गाड़ी लगेगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।