क्राइम सिवनी

बरघाट : खड़े ट्रक में घुसी बाइक, पति की मौत पत्नी गंभीर

सिवनी। छपारा और बरघाट दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। छिंदवाड़ा जिले के गांव छिंदा निवासी बाइक चालक को छपारा के पास अज्ञात कार चालक ने टक्कर मार दी व दूसरी घटना बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत घटी जहां खड़े ट्रक से बाइक में जा रहे दंपति टकरा गए।

बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बालाघाट मार्ग पर बहरई के घनई नाले के पास सड़क पर खड़े एक ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति बुधवार की शाम करीब 6:00 बजे जा टकराए। दंपत्ति के साथ बाइक में सवार 1 साल का मासूम निक्की और मेधांश रांगहडाले को हादसे में खरोच नहीं आई है, जबकि मऊ गांव निवासी गंभीर रूप से घायल पति प्रवीण रांगहडाले कि उपचार के लिए नागपुर ले जाते समय बीच रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं घायल पत्नी पूनम रहन डालें 28 का उपचार जिला अस्पताल में जारी है बरघाट पुलिस ने गुरुवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को मृतक प्रवीण रांगहडाले अपनी पत्नी पूनम व 1 वर्षीय बेटे निक्की के साथ मऊ गांव स्थित घर लौट रहा था। बालाघाट मार्ग में बहरई के पास घनई नाले के समीप खड़े ट्रक क्रमांक एमपी 28 एच 1988 के पिछले हिस्से में बाइक सवार जा टकराए। हादसे में प्रवीण व पूनम गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि 1 वर्षीय बालक को खरोच तक नहीं आई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल पति-पत्नी को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरघाट लाकर भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दंपत्ति को जिला अस्पताल रेफर किया गया। सिवनी में पति प्रवीण की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां परिजन नागपुर मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए निकले। बीच रास्ते में ही पति की मौत हो गई।

इस मामले में बरघाट थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे के दौरान बाइक में सवार दंपत्ति का 1 वर्षीय बेटा निक्की सुरक्षित है। मऊ गांव निवासी प्रवीण की मृत्यु हो गई। उनकी पत्नी पूनम का उपचार चल रहा है। ट्रक चालक पर धारा 304ए भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने ट्रक वाहन को जप्त कर लिया है।

अज्ञात कार की टक्कर से छिंदवाड़ा जिले के दो युवक की छपारा के समीप मौत

छपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 में अज्ञात कार वाहन ने सिवनी से नरसिंहपुर बाइक सवार दो व्यक्तियों को 25 जनवरी की शाम पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से अनियंत्रित बाइक घोघरी पुलिया में जा घुसी और इसमें सवार दोनों व्यक्ति पुलिया में नीचे जा गिरे जिसमें एक व्यक्ति संदीप उइके (26) की मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक में सवार दूसरे व्यक्ति अशोक उइके (28) की छपारा से सिवनी जिला अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा जिले के छिंदा थाना अंतर्गत बटका क्षेत्र निवासी संदीप पिता मनीलाल उइके (26) व अशोक पिता मान सिंह उईके (28) बुधवार को सिवनी से नरसिंहपुर की ओर फोरलेन से जा रहे थे। पीछे से आ रहे किसी अज्ञात कार वाहन ने बाइक सवार व्यक्तियों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गए। कार की टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया में गिरी। सूचना पर 100 डायल वाहन मौके पर पहुंचा जहां बाइक सवार एक व्यक्ति संदीप की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे घायल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपारा से जिला अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *