45 दिन बाद भी नहीं हुआ भुगतान, अब किसान ने वापस मांगी धान, कहा 1 दिन लेट होने पर वसूलते ब्याज,,,

सिवनी। विकासखंड कुरई के पिपरवानी धान उपार्जन केंद्र में किसान दुर्गाप्रसाद डहरवाल ने 13 दिसम्बर 2021 को धान बेचा था। विक्रय धान का भुगतान अभी तक नहीं हुआ। पीड़ित किसान ने अब अपनी ही फसल सरकार को बेचने के 45 दिन बाद भी पेमेंट नहीं हुआ है अब मुझे सरकार से पेमेंट नहीं चाहिए मुझे अपनी धान वापस चाहिए मैं प्रशासन से ही मांग करता हूं कि मुझे जल्द से जल्द धान वापस दी जाए जिसे मैं उसे खुले बाजार में बेच कर अपनी जरूरत पूरी कर सकूं सरकारी पैसा 1 दिन भी लेट होता है तो हम किसानों से ब्याज लिया जाता है और मुझे 45 दिनों से अधिकारी कर्मचारियों द्वारा टालमटोल किया जा रहा है।

शिकायत के संबंध में कृषक दुर्गाप्रसाद डहरवाल ग्राम पीपरवानी कृषक कोड 218370590367 ने बताया कि 13 दिसम्बर 2021 को समिति के धान उपार्जन केन्द्र पीपरवानी में 148.80 क्विटल धान सादा विक्रय किया था जिसका रूपये 288672/- का भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया है।

24 जनवरी 2022 को आपसे चर्चा करने पर आप के द्वारा संयुक्त संचालक खाप नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचानालय भोपाल को पुनः स्मरण पत्र प्रेषित कर तकनीकी समस्या को ठीक कर कृषक का भुगतान करने के लिये कहा गया किन्तु आज दिनांक तक कृषक को जे आई पोर्टल पर इ०पी०ओ० नहीं जारी किया गया और ना ही आफ लाईन भुगतान किया गया जिससे कृषक द्वारा केन्द्र पर बेची गई धान को वापस करने के लिये समिति पर दबाव बनाया जा रहा है।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *