देश मध्य प्रदेश सिवनी

कृषि विज्ञान केंद्र में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

सिवनी। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के निर्देशानुसार कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन सुकतरा में किया गया। इसमें केंद्र के खाद्य विज्ञान विज्ञानी जीके राणा ने राष्ट्रीय बालिका दिवस विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारत में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है।

इस दिन को मनाने की शुरूआत साल 2008 में पहली बार की थी। राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। इसमें सेव द गर्ल चाइल्ड, बाल्य लिंगानुपात और बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षित वातावरण बनाने सहित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना है। साथ ही महिलाओं के समाज में उत्तरदायित्व व सहभागिता विषय पर चर्चा की गई।

आंगनवाडी केंद्र सुकतरा की कार्यकर्ता नीतू विश्वकर्मा व जीके राणा ने दीवार लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया।बालिकाओं व माताओं को बालिकाओं के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए पोषण सुरक्षा की दृष्टि से आदर्श पोषण वाटिका लगाने व मौसम के अनुसार सब्जियां व फल उगाकर ग्रहण करने की समझाइश दी।कोरोना (कोविड-19) के प्रकोप से बचने के लिए साफ-सफाई व टीकाकरण में सक्रिय भागीदारी के लिए आग्रह किया गया।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *