Breaking
15 Oct 2025, Wed

गायत्री परिवार के रक्तदान शिविर में रक्तदान करने उमड़ी केवलारी की जागरूक युवा तरुणाई

सिवनी/केवलारी। विगत 10 वर्षों से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की स्मृति में युवप्रकोष्ठ गायत्री परिवार केवलारी एवम कामधेनु गौशाला बगलई केवलारी के संयुक्त प्रयास से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस वर्ष 27 जनवरी 2022 को भी गायत्री परिवार एवं गौशाला के द्वारा गायत्री शक्तिपीठ केवलारी में रखा गया था। जिसमे नगर आस पास के ग्राम से युवाओं ने एवं सभी उम्र के रक्तदाता ने रक्तदान किया, रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ हमारे केवलारी थाना प्रभारी नगर निरीक्षक किशोर बावनकर के करकमलों से ईश्वर की प्रार्थना दीपप्रज्वलन, से किया गया। एवं आपके द्वारा रक्तदान के प्रथम प्रतिभागी के रूप में भी रक्तदान किया गया, आपके साथ साथ समस्त पुलिस विभाग केवलारी ने भी रक्तदान किया।

जिला ब्लड बैंक से आये रक्त संग्रह मेडिकल टीम ने आज दिनभर प्रातः 11 बजे से 3:30 तक संग्रह किया, जिसमे 76 यूनिट ब्लड /रक्त का दान हुआ, सभी दानदाताओ, सहयोगियों का अंत मे मुख्यप्रबन्ध ट्रष्टि सुरेन्द्र छोटू साहू एवं सहायक प्रबंध ट्रष्टि शिवराज राहंगडाले ने आभार व्यक्त किया।

सचिव जैन (पप्पू भैया) अमरचंद साहू ट्रष्टि, ट्रष्टि शिवशरण पाठक, ट्रष्टि प्रकाश ठाकरे , युवप्रकोष्ठ प्रभारी गजेंद्र बोपचे उगली, शिवकुमार ठाकुर पालरी , लक्ष्मण राय, श्तिराम जंघेला, गणेश लाल झारिया किशोर चौधरी, डॉ अविनाश तिवारी, डॉ विकास दुबे, जितेंद्र क्षीरसागर, श्रीकांत साहू, गजेंद्र पटले, सुरेश जंघेला, श्याम डेहरिया, मीडिया प्रभारी विनोद बर्मन वीरेश्वर पटेल, बहनों में श्रीमति अनुसूइया साहू,, मॉ नर्मदा स्वास्थ्य सेवा एवं लोकसेवा समिति सिवनी मण्डला जिला प्रभारी श्रीमती इरशाद बेगम ,श्रीमति संगीत राहंगडाले, श्रीमति सुनीता पटले , श्रीमति अर्चना झारिया, श्रीमति भारती पटले, श्रीमति लक्ष्मी चोरे, श्रीमति केशर चौधरी, श्रीमति स्नेहा डेहरिया, श्रीमति कुशवाहा जी का सराहनीय सहयोग रहा। जिला – रक्तदान प्रभारी वीरेंद्र बोस ने भी इस कार्यक्रम की प्रशंसा की।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *