सिवनी। बुधवार 26 जनवरी 2022 को 73 वें गणतंत्र दिवस के जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन स्टेडियम ग्राउण्ड सिवनी में पूरे हर्षोल्लास एवं गौरवपूर्ण रूप से हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेकर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के साथ परेड का निरीक्षण किया। इसके उपरांत मंत्री सखलेचा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश की जनता के नाम सन्देश का वाचन किया। संदेश वाचन उपरांत मंत्री सखलेचा द्वारा हर्ष के प्रतीक गुब्बारे छोड़े गए तथा जिलेवासियों का अभिवादन स्वीकार किया गया।
कार्यक्रम में परेड कमाण्डर सुबेदार जितेन्द्र रावतकर के नेतृत्व में विशेष सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल, होम गार्ड बल, जेल विभाग, वन विभाग एवं एनसीसी सीनियर डिविजन प्लाटून दल ने पुलिस बैंड की मनमोहक धुन में देशभक्ति से ओत-प्रोत मार्चपास्ट का प्रस्तुतिकरण किया गया।
मार्चपास्ट में प्रथम स्थान जिला पुलिस बल सिवनी, द्वितीय स्थान विशेष सशस्त्र बल एवं तृतीय स्थान हेतु होमगार्ड बल सिवनी को शील्ड प्रदाय किया गया। साथ ही मनमोहक बैण्ड वादन के लिए पुलिस बैण्ड को भी शील्ड से पुरूस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न हितग्राहीमूलक विभागों द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर केंद्रित सुंदर सचित्र झांकियों को प्रस्तुत किया गया। जिसमें प्रथम स्थान वन विभाग का रहा जिसमें डॉग ट्रेनर एवं डॉग सुंदर द्वारा वन अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका निभाने का प्रदर्शन किया गया। द्वितीय स्थान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को एवं तृतीय स्थान कृषि कल्याण विभाग की झांकी को प्रदाय किया गया।











— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।