सिवनी। 26 जनवरी 1950 को सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर भारत का संविधान लागू किया गया। चूंकि संविधान की संरचना सन् 1949 में हो चुकी थी। संविधान लागू होने के बाद हमारा देश भारत एक गणतंत्र देश बन गया। श्री राजेन्द्र प्रसाद ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। डॉ. भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में रचित भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है जो 2 साल 11 माह 18 दिन में तैयार हुआ। देश की स्वतंत्रता में कुरबानी के लिए जाबांज शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है। हमारी कर्तव्य के प्रति उदासीनता देश के लिए घातक हो सकती है। अंग्रेजों ने फायदा उठाकर राज्य किया। हमें देश की परंपराओं का ध्यान रखना चाहिए। आपसी वैमनस्यता को भूलकर लक्ष्य को ध्यान रखना चाहिए। उक्त उदगार सरस्वती शिशु मंदिर में मनाये गये कोरोना नियमों का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस के अवसर पर विवेकानंद बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा डॉ. श्रीमति पुष्पा तेकाम ने व्यक्त किये।
इस अवसर पर अरूण पटेवार, जिला सचिव राजेन्द्र सनोडिया, डॉ. विजय सरीन, श्रीमति कर्वे दीदी, विवेकानंद बाल कल्याण समिति के व्यवस्थापक श्री नितिन चौधरी एवं समस्त समिति सदस्य, प्राचार्य एवं आचार्य परिवार उपस्थित रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।