सिवनी। सोमवार 24 जनवरी को शाम 6 बजे आमाझिरिया निवासी डालगिर गोसाई ने थाना डूंडासिवनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बेटे शोभा गिर की 04 वर्षीय बालिक का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया है तथा उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन से मैसेज कर फिरौती की मांग की जा रही है। जिस पर थाना डूंडासिवनी में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप क्र 33/2022 धारा 364 ए भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी एस. के. मरावी एवं एसडीओपी सिवनी सुश्री पारुल शर्मा को थाना डूंडा सिवनी की टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारी डूंडासिवनी के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु सिवनी की समस्त सीमाओं पर चैकिंग लगाई गई। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान सायबर सेल से प्राप्त तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबीर सूचना के आधार पर कुछ ही समय में संदेही अनिल गिर निवासी आमाझिरिया को हिरासत में लेकर हिकमातमली से पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि सोमवार 24 जनवरी 2022 को अपहृता को दोपहर करीब 3-4 बजे मार दिया एवं इसके उपरांत फिरौती की रकम की मांग करते हुए बालिका के परिजनों को मैसेज भेजे।
आरोपी द्वारा बालिका के शव को घर के पास ही गढ्ढा खोदकर गड़ाना बताया गया। आरोपी ने घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन को कुएं में फेंक दिया जिसे पुलिस द्वारा कुआं खाली कराकर बरामद कर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा बालिका का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय सिवनी भिजवाया गया। उक्त प्रकरण में धारा 302, 201 भादवि बढ़ाई गई। आरोपी अनिल गिर को गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
गिरफ्तार आरोपी :
- अनिल गिर पिता कमल गिर निवासी आमाझिरिया थाना डूंडा सिवनी। जप्त संपत्ति :
- घटना में प्रयुक्त 02 एंड्रॉइड मोबाईल फोन।
- एक गैती एवं फावड़ा।
सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी डूंडासिवनी निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उनि पंचम देशमुख, उनि नेहा राहंगडाले, सउनि देवेन्द्र जैसवाल, सउनि राजपूत, प्रआर राकेश ठाकुर, नितिन तुमणाम, मुकेश गोंडाने, आर अजय बघेल, विनय चौरिया, शिवदीप, एजाज, राकेश, रोहित एवं मआर पुष्पा बघेल का विशेष योगदान रहा।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।