सिवनी। विवेकानंद जयंती के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी में युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सतीश चिले ने माँ सरस्वती तथा स्वामी विवेकानंद की पूजा-अर्चना तथा माल्यार्पण की तथा महाविद्यालय परिवार तथा युवाओं को सम्बोधित करते हुए “वो जवानी, जवानी नहीं जिसकी कहानी न हो….” गीत की विवेचना करते हुए बताया कि किस प्रकार विवेकानंद, श्रवण कुमार, राम, लक्ष्मण, कृष्ण, अभिमन्यु आदि ने युवावस्था में ही अपनी ख्याति प्राप्त की तथा युवावस्था में प्राप्त की ख्याति सदियों तक याद रखी जाती है।

