https://youtu.be/UpGil9JyfJk
सिवनी। भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 20 अप्रेल 2020 के क्रियान्वयन हेतु मध्यप्रदेश के समस्त जिलों के हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में दिनांक 9 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु कार्यशाला आयोजित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी जिला सिवनी रवि सिंह बघेल एवं जीएस बघेल डीपीसी सिवनी, एसएस कुमरे सहायक संचालक जिला सिवनी , ए पी सी वीपनेश जैन, नोडल अधिकारी प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी के मार्गदर्शन में सिवनी जिले के समस्त हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में प्राचार्य ,एसएमडीसी के सदस्यों ,पालको एवं शिक्षकों की उपस्थिति मैं आज दिनाक 09 जनवरी 2022 दिन रविवार को 12 बजे से 5:00 तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु कार्यशाला आयोजित की गई। जिसका परिपालन समस्त विद्यालयों द्वारा किया गया एवं एसएमडीसी सदस्यों शिक्षकों ने हर्षोल्लास के साथ इस कार्यशाला में सम्मिलित होकर नवीन शिक्षा नीति के प्रावधानों पर व्यापक चर्चा की जाकर नीति को व्यवहारिक तल पर लाने के लिए रणनीति तैयार की गई। कार्य शाला में शिक्षकों द्वारा शिक्षा नीति पर प्रस्तुतियां एवम प्रमुख सुझाव रखे गए।
कुरई में – शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरई में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विधार्थियों को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में शिक्षक पालकों की संयुक्त कार्य शाला की अध्यक्षता म.प्र.श्रमजीवी पत्रकार संगठन अध्यक्ष देवेन्द्र दीक्षित, नंद किशोर चौधरी, शरद जायसवाल खवासा, केशव पारधी , अजय श्रीवास सहित अन्य पालकों एवं प्राचार्य ए.डी.दीक्षित , शिक्षक आर.एस.पटले, ए.के.गोस्वामी, श्री बरमैया, महेश सनोडिया, शिक्षिका श्रीमति सेन मेडम, श्रीमति आशा उइके,कोशे मेडम,भोमले मेडम , राजू दुबे जी सहित प्रमुख जनों की उपस्थिति में कार्य शाला सम्पन्न हुई।











— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।