सिवनी। सिमरिया गांव स्थित विजय नगर पुलिस कालोनी में 4 जनवरी की रात फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाले मृतक जयदीप पुत्र महेंद्र बघेल (27) की मौत के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने छानबीन के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं।
मृतक जयदीप बघेल एक महिला की हत्या के प्रकरण का मुख्य गवाह था, जिसे धमकाने-भयभीत करने का षडयंत्र रचने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया हैं।चारों के खिलाफ धारा 306, 195 (ए), 120 बी, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया हैं।प्रकरण में पुलिस ने आरोपित सीताराम पुत्र भोपत बघेल (45)सिमरिया, सुनील पुत्र नूर बघेल (41) लूघरवाड़ा, प्रदीप पुत्र रमनसिंह बघेल (24) सिमरिया व सोनू पुत्र रामकुमार तिवारी (49) पटेल टोला लूघरवाड़ा निवासी को गिरफ्तार किया हैं।5 जनवरी को मृतक जयदीप बघेल व प्रदीप उइके को महिला की मौत के मामले में गवाही देनी थी, लेकिन इससे पहले 4 जनवरी की रात जयदीप बघेल घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।वहीं गवाही देने कोर्ट पहुंचा प्रदीप उइके बेहोश हो गया था।
कोतवाली थाने में पदस्थ एसआई दिलीप पंचेश्वर ने बताया कि 1 अगस्त 2021 को खेत में जानवर घुसने पर हुए विवाद में सिमरिया गांव निवासी काशीबाई पति स्व. कन्हैयालाल बघेल (45) पर मदन बघेल ने लाठी से हमला कर दिया था, जिससे घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रैफर कर दिया गया था।इस मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर महिला थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मदन बघेल पर प्रकरण दर्ज किया गया था। वहीं उपचार के दौरान महिला की मौत होने पर धारा 302 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज आरोपित मदन बघेल को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।हत्या के मामले में मुख्य गवाह जयदीप पुत्र महेंद्र बघेल व प्रदीप उइके को सत्र न्यायालय ने समंस देकर 5 जनवरी को प्रस्तुत होने के निर्देश दिए थे।
गवाही से ठीक पहले आरोपित मदन के रिश्तेदार सीताराम, सुनील, प्रदीप व एक अन्य सोनू तिवारी द्वारा जयदीप को साथ लेकर गवाही नहीं देने का दबाव बनाया गया।मृतक को आरोपित अपने साथ अरी थाना क्षेत्र के बावली व अन्य स्थानों पर ले गए और शराब पिलाई।रात में घर लौटकर जयदीप ने परिवार को इसकी जानकारी दी।बाद में जयदीप ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा व पीएम कार्रवाई के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया था।
एसआई दिलीप पंचेश्वर ने बताया कि एसपी कुमार प्रतीक के निर्देशन में एएसपी श्याम सिंह मरावी, एसडीओपी पारूल शर्मा व कोतवाली थाना प्रभारी एमडी नागोतिया के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मामले में छानबीन शुरू की गई।छानबीन के दौरान स्वजनों के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो आरोपितों ने जुर्म कबूल कर लिया।आरोपिताें को गिरफ्तार करने में कोतवाली थाना एमडी नागोतिया, एसआई दिलीप पंचेश्वर, जगदीश घोड़ेश्वर, प्रधान आरक्षक बालमुकुंद बघेल, आरक्षक अंकित देशमुख, नीरज आम्रवंशी, गुलाब सिंह, इरफान खान, महिल आरक्षक सुमन बघेल व श्वेता का सहयोग रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।