सिवनी स्वास्थ्य

सिवनी जिले में 24 घंटे में मिले 13 कोरोना पॉजीटिव

सिवनी। कोरोना के मामले एक और जहां भारत भर में तेजी से बढ़ रहे हैं वही सिवनी जिले में बीते 24 घंटे में 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से हड़कंप मच गया है।

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि 24 घंटे में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 13 पाई गई है तथा कुल प्रोग्रेसिव रिपोर्ट 19 है।

वही जांच के लिए भेजे गए कुल 1004 सैंपल की संख्या में से
आज दिनांक तक 873 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिनमें कोरोना वायरस सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव 13 लोगों की प्राप्त हुई तथा कोरोना वायरस सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव संख्या 847 है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित जिनका सैंपल पॉजिटिव था उपरांत ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या बीते 24 घंटों में नगण्य रही।

इस प्रकार रविवार को प्राप्त 24 घंटे की रिपोर्ट में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 13 है।

मध्यप्रदेश में 2039 नए मामले – वर्तमान में मध्यप्रदेश में एक्टिव प्रकरणों की संख्या 6842 है। आज दिनांक 09 जनवरी को 621 इंदौर, 484 भोपाल, 280 ग्वालियर, 152 जबलपुर, 63 उज्जैन, 35 विदिशा, 53 सागर, 48 रतलाम, 7 दमोह, 20 शहडोल, 12 दतिया, 31 खण्डवा, 21 मुरैना, 12 धार, 22 बैतूल, 13 बुरहानपुर, 14 छिदवाडा, 20 खरगौन, 6 रीवा, 9 शिवपुरी, 8 नरसिंहपुर, 13 सिवनी, 9 उमरिया, 2 गुना, 17 सतना, 2 श्योपुर, 2 होशंगाबाद, 14 नीमच, 7 मंदसौर, 10 अनुपपुर, 8 सीहोर, 2 अलीराजपुर, 5 अशोकनगर, 5 बालाघाट, 19 छतरपुर, 2 देवास, 2 कटनी, 6 निवाड़ी, 30 टीकमगढ़ तथा सिंगरौली, हरदा, रायसेन में एक-एक नवीन पॉजिटिव प्रकरण पाए गए हैं। जिनकी कुल संख्या 2039 है तथा पॉजीटिविटी दर 2.9 प्रतिशत है।
आज प्रदेश में 234 रोगी स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। आज 68698 जाँचें की गई हैं। प्रदेश में 1564 फीवर क्लिनिक एक्टिव है 104 तथा 181 हेल्पलाईन नम्बर पर कुल 52617 रोगियों का टेलीकंसल्टेशन किया गया।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *