https://youtu.be/a0PkDHgdyd0
सिवनी। विकासखंड केवलारी के अंतर्गत गांव पाथरफोड़ी माल में तुलसीकृत रामायण रामकथा महापुराण का वाचन कथावाचक पं पवन शुक्ला महाराज द्वारा किया जा रहा है।
कथावाचक पं पवन शुक्ला महाराज ने कहा कि भगवान श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम बताते हुए कहा कि पिता के एक वचन को निभाने के लिए भगवान वनवास पर चले गए। उन्होंने कहा कि आज के युग के बच्चों को भी अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए, ताकि भगवान श्रीराम के बताए मार्ग पर चलते हुए उनका उत्थान हो सके। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को मजबूत बनाने के लिए बच्चों को जागरूक करना चाहिए। सच्चे मन से भगवान श्रीराम की आराधना करने पर वह हर एक प्राणी के कष्टों को दूर करते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में कितनी भी विषम परिस्थिति आ जाए पर व्यक्ति को हमेशा सत्य बोलता ही चाहिए सत्य में जीवन से व्यक्ति के मन मस्तिष्क में भी शांति रहती है।
पाथरफोड़ी माल में कथा 26 दिसंबर से शुरू हुई। 03 जनवरी को राम का राज तिलक, लंका कांड की कथा बताई। मंगलवार 04 जनवरी को हवन भंडारा के साथ कथा का समापन होगा। तुलसीराम भलावी सरपंच ने बताया कि कथा सुनने दूर दूर से आ रहे है लोग। कथा में महंत पंडित रजनीश तिवारी, संचालक चंद्रवली द्वारा इस धार्मिक आयोजन में सहयोग दिया जा रहा है।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।