https://youtu.be/rSE7g8dJ1Fw
सिवनी। 15 वर्ष से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं’ बच्चों का वैक्सीनेशन हो सके इसके लिए सोमवार से अभियान चलाकर 15 वर्ष से अधिक के बच्चों को वैक्सीन लगाई गई।
विकासखंड केवलारी अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढुटेरा में छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह से वैक्सीन लगवाई। हालांकि कुछ बच्चों में वैक्सीन लगाने से पहले कुछ घबराहट देखने को मिला, लेकिन शिक्षकों द्वारा समझाइश दिए जाने के बाद उनमें इंजेक्शन लगाने का मन में जो भय था वह पूरी तरह समाप्त हो गया और बच्चों ने उत्साह से टीका लगवाया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढूटेरा में 232 वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था जहां दोपहर 3:00 बजे तक 200 छात्र-छात्राओं को-वेक्सीन टीका लग चुका था।
प्रभारी प्राचार्य पीके हरदहा ने बताया कि बच्चों ने स्कूल में मास्क लगाकर व कतार में खड़े होकर अपने वैक्सीनेशन की बारी का इंतजार करते रहे और एक-एक करके सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ को-वैक्सीन की डोज लगवाई। को-वैक्सीन का प्रथम टीका लगाने के बाद विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर विनीत दुबे, सुधीर सेन, आर के साहू, सीआर डेहरिया, सीमा सोनी, अरुणा नाविक, आशीष सराठे, शैलेश तिवारी, जगदीश डेहरिया का योगदान रहा।
दिनांक 3 जनवरी 2012 का लक्ष्य था 25000 जिला सिवनी का जिसके विरुद्ध में 29633 टीके लगाए गए
बरघाट 2712
छपारा 1962
धनोरा 1800
घंसौर 3572
गोपालगंज 5445
केवलारी 4118
कुरई 2613
लखनादौन 4163
सिवनी शहरी क्षेत्र 3248

केवलारी
केवलारी। भारत सरकार द्वारा कोविड-19 से रक्षा के लिए 15 से 18 वर्ष के उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाए जाने के निर्देश पर दिनांक 3 जनवरी 2022 को विकास खंड क्षेत्र के 17 वैक्सीनेशन सेंटरो में एक साथ प्रातः स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों ,पत्रकारों की उपस्थिति में कोवैक्सीन का टीका लगाए जाने का शुभारंभ 15 से 18 वर्ष की उम्र के बच्चों से प्रारंभ किया गया ।
अमित सिंह एसडीएम के मार्गदर्शन में बीएमओ अमित जैन सिविल अस्पताल ने कोविड-19 निर्देशों का पालन करते हुए विकासखंड क्षेत्र में 17 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को वैक्सीनेशन केंद्र बनाकर विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगाए जाने के क्रम में मुख्यालय की अशासकीय शैक्षणिक संस्था दीप ज्योति पब्लिक स्कूल में 12वीं की छात्रा कुमारी सोनम उइके को गंगा कुशराम एएनएम के हस्ते टीका का शुभारंभ बीएमओ अमित जैन, एस के बघेल मुख्य नगर परिषद अधिकारी ,पवन यादव जनपद सदस्य ,रमाशंकर महोबिया, रफीक खान राजू मेहरा पत्रकार, नरेश सिंह राजपूत प्रचार्य दीप ज्योति पब्लिक स्कूल एवं इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला में कुमारी रीना यादव ,महिमा डेहरिया को छाया झारिया सीएचओ के हस्ते टीका एन सी तेकाम प्रचार्य की उपास्तिथी मे एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में एल आर बछालिया प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, देवीसिंह बघेल, सचिन अवधिया ,नितिन बघेल एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में बेक्सीनेशन का शुभारंभ किया गया।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।