क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

जिले की खाद बीज व कीटनाशक दुकानों की औचक जांच, आगे भी होगी कार्रवाही,,,

सिवनी। जबलपुर संभागीय कृषि कार्यालय से शुक्रवार को शहर की विभिन्न खाद बीज व कीटनाशक दुकानों की औचक जांच करने संभागीय कृषि दल सिवनी पहुंचा। जांच के दौरान संभागीय दल को विक्रेता अदान सामग्री से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाए, जिसके बाद संबंधित खाद, बीज व कीटनाशक को प्रतिबंधित कर दिया है। आगे की कार्रवाई सिवनी कृषि विभाग के उपसंचालक द्वारा की जाएगी।

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक मोरिश नाथ ने बताया कि जिले के किसानों को गुणवत्ता युक्त आदान सामग्री उपलब्ध कराने के उद्धेश्य से संयुक्त संचालक कृषि जबलपुर द्वारा गठित गुण नियंत्रण दल ने सिवनी व व छपारा विकासखंड के आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया।

सिवनी में छिंदवाड़ा रोड स्थित भगवान सेल्स कार्पोरेशन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान के प्रोप्राइटर द्वारा आवश्यक दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत न किए जाने पर कारण गोदाम में भंडारित 90 किलोग्राम माइको न्यूट्रियन्ट व काम्पलेक्स फर्टिलाइजर को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही सब्जी फसलों के बीज भंडारण का लाइसेंस मौके पर प्रस्तुत न किए जाने के कारण भंडारित सभी सब्जियों के बीज को प्रतिबंधित किया गया है। इसके बाद दल ने सिवनी के निलेश फर्टिलाईजर्स प्रतिष्ठान का औचक निरीक्षण किया। इसमें प्रोप्राराईटर को उर्वरक, कीटनाशक व बीज का पृथक-पृथक स्टॉक रजिस्टर संधारण करने के निर्देश दिए। साथ ही सब्जियों के बीज विक्रय का लायसेंस प्रस्तुत न करने के कारण पर भंडारित सभी सब्जियों के बीजों को नोटिस जारी कर विक्रय हेतु तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया।

35 लीटर कीटनाशक के विक्रय पर लगाई रोक- निरीक्षण दल ने छपारा विकासखंड में गोयल कृषि केंद्र छपारा व अग्रवाल मशीनरी छपारा का औचक निरीक्षण किया। इसमें गोयल कृषि केंद्र के प्रोप्राराईटर द्वारा मौके पर आवश्यक दस्तावेज जैसे स्त्रोत्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत न किए जाने पर 35 लीटर कीटनाशक दवा को विक्रय प्रतिबंधित किया गया। साथ ही प्रोप्राराइटर द्वारा स्टॉक पंजी प्रस्तुत न किए जाने पर संस्थान के प्रोप्राइटर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। अग्रवाल मशीनरी छपारा द्वारा सभी दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने पर लगभग 35 लीटर कीटनाशक दवा को विक्रय प्रतिबंधित किया गया।

निरीक्षण दल में जबलपुर कृषि संयुक्त् संचालक कार्यालय से सहायक संचालक कृषि प्रियंका चंदेला, जबलपुर उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला से सहायक संचालक कृषि कमलेंद्र सिंह चौहान, सहायक संचालक कृषि स्वाती राय, सहायक संचालक कृषि सिवनी प्रफुल्ल घोडेश्वर व राजेश मेश्राम प्रभारी अनुविभागीय कृषि अधिकारी लखनादौन शामिल रहे।

सभी प्रतिष्ठानों पर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निरीक्षण दल ने सभी दस्तावेज अनुज्ञापन अधिकारी व उपसंचालक कृषि सिवनी को प्रस्तुत किए गए हैं। भाई अधिकारियों ने कहा है कि आगे भी इसी प्रकार से जांच जारी रहेगी, व लापरवाहो पर कार्यवाही की जाएगी।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *