सिवनी। खेतों में लगी फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से गुंदरई, पिंडरई, परासिया व चांवड़ी सहित आसपास के कई गांव के आक्रोशित किसान रविवार को बड़ी संख्या में कारीरात बिजली सब स्टेशन पहुंच गए। करीब 2 घंटे किसानों ने बिजली सब स्टेशन में हंगामा किया।इसके बाद भी बिजली विभाग से कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। सूचना मिलने पर लखनवाड़ा टीआई पुलिस बल के साथ पहुंचे और किसानों को शांत कराया। किसानों ने टीआई को आवेदन देकर समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
किसानों ने बताया कि कारीरात सब स्टेशन से गुंदरई फीडर में बार- बार बिजली की आंख मिचोली चल रही है। हालात ये हैं कि किसानों को सिंचाई के लिए 10 घंटे बिजली दो पाली में दी जानी है, वही वर्तमान में मात्र 4 से 6 घंटे बिजली किसानों को दी जा रही है।कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने से रविवार के दिन गुंदरई, पिंडरई, परासिया व चांवड़ी सहित आसपास के किसान बड़ी संख्या में कारीरात बिजली सब स्टेशन पहुंच गए।रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण सब स्टेशन में केवल हेल्पर व ऑपरेटर ही मिले, वह भी किसानों को संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। किसानों ने करीब 2 घंटे तक अधिकारियों के पहुंचने का इंतजार किया लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, इससे किसानों में आक्रोश बढ़ गया।
किसानों के बड़ी संख्या में कारीरात बिजली सब स्टेशन पहुंचने की सूचना मिलने पर लखनवाड़ा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।यहां उन्होंने किसानों को समझाइश देकर शांत कराया।किसानों ने थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया है।इस आवेदन में किसान घनश्याम सनाेडिया, भगवान सिंह, रूपेंद्र सिंह, राजू सनाेडिया, आयुष सनाेडिया, बेनी राम सनाेडिया, कमल सिंह सहित अन्य किसानों ने बताया है कि 10 में से केवल 4 से 6 घंटे बिजली मिलने वा इसमें भी बार-बार ट्रिपिंग होने के कारण कई किसान फसल की बोवनी नहीं कर पाए हैं।वहीं जिन किसानों ने बोवनी कर ली है उन किसानों की फसलें सिंचाई के अभाव में बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई हैं।किसानों का कहना है कि कई बार पर्याप्त बिजली दिए जाने की मांग की जा चुकी है फिर भी बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
कारीरात बिजली सबवे स्टेशन पहुंचे पूर्व जिला पंचायत सदस्य घनश्याम सनोडिया सहित अन्य किसानों ने बताया है कि वर्तमान में शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक व सुबह 6 बजे से 10 बजे तक बिजली दिए जाने का प्रावधान है। इस समय बिजली दिए जाने के कारण किसानों को कड़कड़ाती ठंड में सिंचाई करने परेशान होना पड़ रहा है। इतना ही नहीं इस समय भी पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। थाना प्रभारी को दिए गए ज्ञापन में किसानों ने सिंचाई के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक वह रात में बिजली विभाग की सुविधा के अनुसार बिजली दिए जाने की मांग की गई है। किसानों ने कहा है कि यदि जल्द ही मांग पूरी नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
इस मामले में बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री मोतीलाल साहू ने बताया कि शनिवार को कारीरात सब स्टेशन के फीडर में फाल्ट आया था। इसे सुधरवा दिया गया है।किसानों को फाल्ट के कारण जितनी देर बिजली नहीं मिलती, उतनी देर बढ़ाकर देने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।