सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 01 जनवरी 2022 की को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि नये साल का जश्न मनाने हेतु मादक पदार्थ स्मैक की एक खेप सिवनी आयी है जिसे एक युवक ग्राम मरझोर के पास बेचने की मंशा से सफेद रंग की कार में आया है और शहर के कुछ युवक उससे मादक पदार्थ स्मैक खरीदी करने वाले है।
उक्त सूचना की प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. के. मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी सुश्री पारुल शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को मय पुलिस बल के साथ मुखबीर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।
थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर मुखबीर के द्वारा बताए गए स्थान पर रवाना की गई। पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर दबिश दी गई जिसमे ग्राम मरझौर के पास खड़ी एक संदिग्ध सफेद रंग की कार क्र. आरजे 24 सीए 2929 में सवार कुछ युवक पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर गया।
कार की तलाशी लेने पर विशाल विश्वकर्मा निवासी मुंगवानी रोड सिवनी के पास से 11 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक मिला एवं कार में बैठकर स्मैक का सेवन करने वाले ग्राहक राज सूर्यवंशी एवं शुभम राहंगडाले से भी 1-1 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक एवं पीने की सामग्री, मोबाईल फोन जप्त किये गए। आरोपी के मेमोरेंडम में ओजस राहंगडाले को स्मैक पीये होने की बात बताने पर पुलिस द्वारा पकड़े गए ओजस राहंगडाले का ब्लड सैंपल लिया गया। पकड़े गए सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्र 02 / 2022 धारा 8 वी / 21,27,29 नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी में
- विशाल पिता रामकुमार विश्वकर्मा निवासी मुगंवानी रोड सिवनी। 02. शुभम पटले पिता मानसिंह पटले निवासी ग्राम पखारा थाना कान्हीवाडा । 03. राज सूर्यवशी पिता शिव सूर्यवंशी निवासी सुभाष चौक, सिवनी। 04. ओजस पिता रूद्रदेव रांहगडाले निवासी कबीर वार्ड डूण्डा सिवनी 05. राहुल बघेल पिता कन्हैया बघेल निवासी बारापत्थर सिवनी ( फरार आरोपी ) ।
जप्त संपत्ति में कुल 13 ग्राम स्मैक (कीमती 1,95,000/- रूपये ) , 4 मोबाईल फोन 2,15,000/- रूपये ), एक कार (कीमती 6,00,000/- रूपये ) । कुल मशरूका:- कुल 10,10,000 /- रुपये।
सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी कोतवाली महादेव नागोतिया, उनि सतीश उइके सउनि राजेश शर्मा, सउनि संजय यादव प्रआर मुकेश विश्वकर्मा, आर महेन्द्र पटैल, अभिषेक डहेरिया, अंकित देशमुख, इरफान, अमित रघुवंशी, शिवम बघेल एवं नितेश राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।