सिवनी। दिनांक 04.07.2021 को प्रार्थी देवेन्द्र बोहरे निवासी ईश्वर नगर कालोनी सिवनी ने थाना डूंडासिवनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 26.06.2021 को नगझर बायपास पर पेट्रोल पंप के पास स्थित प्रार्थी के खेत से उसके ट्रैक्टर महिन्द्रा अर्जुन 555 (बिना नंबर का) को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिस पर थाना डूंडासिवनी में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप क्र 353/2021 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बालाघाट रोड पर ग्राम बहरई के पास स्थित बकरा नाला के पास से प्रार्थी का ट्रैक्टर लावारिस हालत में खड़े होने की सूचना पर थाना डूंडासिवनी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को विधिवत जप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी एस के मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी श्रीमति पारुल शर्मा को टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारी डूंडासिवनी द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी के प्रयास प्रारंभ किये गए। विवेचना के दौरान सायबर सेल से प्राप्त तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सूचना के आधार पर शिवकुमार बोपचे निवासी अंखीवाड़ा एवं राकेश बोपचे निवासी अंखीवाड़ा को हिरासत में लेकर हिकमातमली से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा दिनांक 26.06.2021 को देवेन्द्र बोहरे के खेत से महिन्द्रा 555 ट्रैक्टर (बिना नंबर) लाल रंग का चोरी किया गया पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से उक्त ट्रैक्टर को बकरा नाला के पास खड़ा कर भाग गये। थाना डूंडासिवनी पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
जप्त संपत्ति में चोरी हुआ महिन्द्रा ट्रैक्टर अर्जुन 555 कीमती 6,00,000/- रुपये।, चोरी में प्रयुक्त एक मोटरसायकिल हीरो होन्डा डिलक्स कीमती 40,000/- रुपये। कुल मशरुका:- कुल 6,40,000/- रुपये (छ: लाख चालीस हजार रुपये) ।
गिरफ्तार आरोपी में शिवकुमार बोपचे पिता रामसिंह बोपचे निवासी ग्राम अखीवाड़ा थाना बरघाट, राकेश बोपचे पिता प्रीतमसिंह बोपचे निवासी ग्राम अंखीवाड़ा थाना बरघाट ।
सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी डूंडासिवनी निरीक्षक देवकरण डेहरिया, सउनि देवेंद्र जायसवाल, प्र. आर. शेखर बघेल, प्र आर. राकेश ठाकुर, सैनिक वकील, प्रआर मनोज, प्रआर मुकेश, आर विवेक बाथरे, आर अजय बघेल, मआर पुष्पा बघेल, आर विनय चौरिया का योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।