सिवनी। घंसौर के लुटमरा पिपरिया गांव में गुरुवार सुबह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में आग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मामला सामने आया हैं। लगभग 90 फीसद झुलस चुकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मथुरा बाई इनवाती (45) की जबलपुर में मौत हो गई। महिला की मौत पर स्वजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
मृतका के पति का कहना है कि घंसौर में संचालित ग्रामीण कोटा माइक्रो फाइनेंस कंपनी से महिला ने 30 हजार रुपये कर्ज लिया था। कर्ज की राशि जमा करने में आ रही मुश्किल से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परेशान थी। पति के मुताबिक महिला ने कर्ज लौटाने के लिए अपने जेवर इत्यादि भी गिरवी रख दिए थे। वहीं पुलिस इस मामले में जांच की बात कह रही है।
वैधानिक कार्रवाई की जाएगी – पुलिस अधिकारियाें का कहना है कि प्रभारी तहसीलदार की मौजूदगी में मृत्यु पूर्व दर्ज किए गए बयान में इस तरह की बात सामने नहीं आई है। जांच में यदि महिला को खुदकुशी के लिए उत्साने की बात सामने आती है, तो संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि घंसौर सहित आसपास के क्षेत्रों में कई तरह की माइक्रो फाइनेंस कंपनियाें का जाल फैला हुआ है। गरीब आदिवासी लोगों को कम ब्याज पर कर्ज दिया जाता है, इनमें सबसे ज्यादा महिलाएं शामिल होती हैं।
स्वजनों के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 11 बजे पिपरिया गांव निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मथुरा इनवाती (45) घर से आंगनबाड़ी केंद्र खोलने गई थी। इसके बाद आंगनबाड़ी के आसपास मौजूद ग्रामीण जब महिला की चीख पुकार सुनकर केंद्र पहुंचे, तो महिला आग की लपटों में झुलस रही थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला ने आंगनबाड़ी केंद्र में रखा मिट्टी का तेल डालकर स्वयं को आग के हवाले कर दिया। 100 डायल की मदद से आग से बुरी तरह झुलसी महिला को ग्रामीण व स्वजन घंसौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां डाक्टरों व पुलिस की मौजूदगी में प्रभारी तहसीलदार ने महिला के मृत्यु पूर्व बयान दर्ज किए। वहीं एंबुलेंस की व्यवस्था कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर से महिला को बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रवाना किया गया, जहां महिला की मौत हो गई।
इस मामले में एएसपी सिवनी एसके मरावी ने बताया कि देवर के घर से बही लेकर आने के बाद महिला आंगनबाड़ी केंद्र गई थी। कर्ज ना चुका पाने के कारण महिला द्वारा आग लगाने की बात जांच में सामने नहीं आई हैं। स्वजनों के बयान दर्ज कर मामले में आगे की जांच की जाएगी, यदि कोई तथ्य सामने आता है, तो इस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।